अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती में आया नया वेरियंट, जेएन-1 के 9 मरीज मिले

अमरावती /दि.18– देशभर में हाहाकार मचाने वाले कोरोना के नये ‘जेएन-1’ और ‘जेएन-1.1’ वेरियंट का अमरावती शहर में भी आगमन हुआ है. इसमें ‘जेएन-1’ के 3 मरीज और ‘जेएन-1.1’ वेरियंट के 6 मरीज पाये गये है. जिले में अब तक 31 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है.

वर्तमान में देश में कोरोना के नये वेरियंट ‘जेएन-1’ के मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढी है. राज्य में भी इस नये वेरियंट के मरीज पाये जाने के बाद राज्य शासन ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्कता की चेतावनी दी थी. इस निमित्त जिले की स्वास्थ्य यंत्रणा भी नये वेरियंट को रोकने के लिए सुसज्ज थी. पिछले एक माह के कालावधि में जिले में 31 कोरोना पॉजिटीव मरीज पाये गये थे.

* सभी के हालत में सुधार
स्वास्थ्य प्रशासन को प्राप्त हुई रिपोर्ट के मुताबिक 29 में से ‘जेएन-1’ के 3 मरीज और ‘जेएन-1.1’ वेरियंट के 6 मरीज पाये गये है. इन सभी मरीजों की हालत में सुधार भी हुआ है. उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है. इस कारण नागरिकों को भयभित न होते कोरोना सुरक्षा की दृष्टि से कोविड नियमों का पालन करने का आवाहन जिला शल्यचिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले ने किया है.

Related Articles

Back to top button