अमरावती

पालकमंत्री पाटिल के हाथो विभिन्न विभागों को नये वाहन वितरीत

अमरावती/दि.20– राज्य के उच्च व तंत्रशिक्षा मंत्री तथा जिला पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल के हाथों आज राजस्व विभाग अंतर्गत क्षेत्रीय स्तर पर गतिमान प्रशासन व आपातकालीन व्यवस्था के मजबूूतीकरण योजना के तहत 5 महिंद्रा बोलेरो वाहनों का अलग-अलग विभागों को वितरण किया गया. जिसके तहत धारणी के उपविभागीय अधिकारी तथा अमरावती, भातकुली, अचलपुर व धारणी के तहसील को पालकमंत्री की उपस्थिति में वाहन प्रदान किए गए. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक प्रवीण पोटे पाटिल, प्रताप अडसड, राजकुमार पटेल, जिलाधीश सौरभ कटियार, जिप सीईओ अविश्यांत पंडा, सहायक जिलाधीश व धारणी के प्रकल्प अधिकारी रिचर्ड यानथन, पालकमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी बालासाहब यादव, मनपा आयुक्त देविदास पवार, अतिरिक्त सीईओ संतोष जोशी, जिला नियोजन अधिकारी अभिजीत म्हस्के एवं विविध विभाग प्रमुख उपस्थित थे.

Back to top button