अमरावती

पालकमंत्री पाटील के हाथों विभिन्न विभागों को नए वाहन वितरीत

अमरावती/दि.21– उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, कपड़ा एवं संसदीय कार्य मंत्री एवं जिले के पालकमंत्री चंद्रकांतदादा पाटील के हाथों शुक्रवार को राजस्व विभाग के अंतर्गत क्षेत्रीय स्तर पर गतिशील प्रशासन एवं आपातकालीन प्रबंधन सुदृढ़ीकरण’ योजना के तहत पांच महिंद्रा बोलेरो वाहन संबंधित विभाग को सौंपे गए. इसमें राजस्व विभाग के उपविभागीय अधिकारी धारणी, अमरावती तहसीलदार, भातकुली तहसीलदार, अचलपुर तहसीलदार और धारणी के तहसीलदार को पालकमंत्री की उपस्थिति में यह वाहन सौंपे गए. इस अवसर पर अमरावती के तहसीलदार विजय लोखंडे को प्रतिनिधि के तौर पर पालकमंत्री ने वाहन की चाबी सौंपी.

इस समय सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक प्रवीण पोटे पाटिल, विधायक प्रताप अडसड, विधायक राजकुमार पटेल, जिलाधिकारी सौरभ कटियार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा, सहायक जिलाधिकारी और धारणी के प्रकल्प अधिकारी रिचर्ड यान्थन, पालकमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी बालासाहेब यादव, मनपा आयुक्त देवीदास पवार, निवाजी उपजिलाधिकारी डॉ. विवेक घोडके, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष जोशी, जिला नियोजन अधिकारी अभिजीत म्हस्के और विभिन्न विभागों के प्रमुख उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button