अमरावती

पुलिस के काफिले में नये वाहन, डायल 112 भी सुसज्ज

मुख्यालय में नादुरुस्त वाहनों की भीड

अमरावती/दि.30 – डायल 112 की सेवा और अधिक गतिमान हो तथा किसी भी आपत्ति या मुसीबत में फंसे रहने वाले लोगों तक बिल्कुल सही समय पर सहायता मिले. इस बात के मद्देनजर पुलिस दल को नये वाहन दिए गए है. उन नये वाहनों के चलते पुलिस दल का काम रफ्तार पकड रहा है. वहीं दूसरी ओर पहले से प्रयोग में लाए जा रहे कुछ वाहनों मेें तकनीकी खराबी रहने के चलते उन्हें मुख्यालय स्थित मोटर वाहन विभाग में लाकर खडा कर दिया गया है. ऐसे मेें कुछ पुलिस थानों में गिनती के वाहनों पर ही पूरा दारोमदार है.
पुलिस के मोटर वाहन विभाग द्बारा ग्रामीण पुलिस दल में कुल 210 वाहन दिए गए है. जिसमेें चारपहिया व दुपहिया वाहनों का समावेश है. विगत 2 वर्ष के दौरान 28 नये वाहन मिले है. वहीं दूसरी ओर ग्रामीण मोटर वाहन विभाग के प्रांगण में नादुरुस्त और कबाड वाहनों की संख्या भी लगातार बढती जा रही है. वहीं इन दिनों कबाड वाहनों के स्पेअर पार्ट चोरी जाने के मामले भी बढ रहे है. ऐसे में एक ओर तो नये वाहन आ रहे है. वहीं दूसरी ओर लगभग उतनी ही संख्या में पुराने वाहन नादुरुस्त होकर कबाड में तब्दील हो रहे है. जिसके चलते हालात कुल मिलाकर ग्रामीण पुलिस विभाग के पुलिस थानों में वाहनों की संख्या जस की तस है. हालांकि नये वाहन मिल जाने के चलते तेज रफ्तार से कामकाज करने मेें थोडी आसानी हो रही है.

* 10 वर्ष पूर्ण हो चुके वाहन खराब
प्रादेशिक परिवहन अधिकारियों के मुताबिक 10 वर्ष की अवधि पूर्ण कर चुके वाहनों को खराब माना जाता है. जिसके बाद इन वाहनों की पूरी जांच करवाना आवश्यक होता है. इस जांच में यदि वाहनों को प्रयोग में लाए जाने हेतु योग्य पाया गया, तो ही उन्हें सडक पर चलाया जा सकता है.

* 2 वर्ष में 28 नये वाहन
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मोटर वाहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक विगत 2 वर्ष में कुल 28 नये वाहन प्राप्त हुए है. जिन्हें ग्रामीण पुलिस दल के काफीले में तैनात कर दिया गया है.

* ग्रामीण पुलिस के पास 125 चारपहिया व 85 दुपहिया वाहन
ग्रामीण पुलिस विभाग के पास 125 चारपहिया एवं 85 दुपहिया वाहन हैं. जिसमें से ज्यादातर वाहनों को पुलिस थाना स्तर पर कामकाज हेतु तैनात किया गया है. साथ ही इन वाहनों में से कुछ चुनिंदा वाहन ही खराब हुए है. ऐसे में नये वाहनों के आते ही पुराने व खराब वाहनों को प्रयोग में लाना बंद किया जाता है.

* और भी 50 वाहनों की जरुरत
जिले में कुल 31 पुलिस थाने है और कुछ पुलिस थानों का कार्यक्षेत्र काफी बडा है. ऐसे में नियमित गश्त के साथ ही अन्य संबंधित कामों के लिए वाहनों की मौजूदा संख्या कुछ हद तक अपर्याप्त है. जिसके चलते 50 नये वाहन हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय से राज्य के गृह विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है.

* जिला पुलिस दल में कुल 210 वाहन है, जिनमें 125 चारपहिया व 85 दुपहिया वाहनों का समावेश है. पुलिस थानों की लगातार बढती व्याप्ति को देखते हुए 50 नये वाहनों का प्रस्ताव भी भेजा गया है.
– अविनाश बारगल,
पुलिस अधीक्षक

Related Articles

Back to top button