* ‘म्युचुअल फंड सही है विषय पर दी गई जानकारी
अमरावती/दि.11-श्री माहेश्वरी पंचायत अमरावती अंतर्गत श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल द्वारा इस वर्ष चाय पर चर्चा यह नया उप्रकम चलाया जा रहा हैं. इस महीने भी ‘चाय पर चर्चा’ का आयोजन रविवार 10 मार्च को दिपार्चन हॉल, राजापेठ में शाम दोपहर 4 से शाम 6 बजे तक आयोजित किया गया था. जिसमें इस महीने का विषय ‘म्युचुअल फंड सही है’, यह था. म्युचुअल फंड के बारे में विस्तृत में जानकारी देने मंडल द्वारा वक्ता विनय धुत, श्रद्धा धुत नागपुर से और श्याम जाजू अमरावती को बुलाया गया था.
कार्यक्रम की शुरूआत भगवान महेश के स्मरण से की गई. तत्पश्चात मंडल के कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मनमोहन सोनी ने उपस्थित मान्यवरों को वक्ता के बारे में विस्तृत में जानकारी प्रदान की. तत्पश्चात मंच वक्ता को सौंपा गया. विनय धुत, श्रद्धा धुत और श्याम जाजू ने म्युचुअल फंड क्या है इसमें कैसे इन्वेस्ट करना चाहिए इसके फायदे कैसे होते है और म्यूचुअल फंड ही क्यों सही है इसके बारे में विस्तृत में जानकारी प्रदान की. मंडल के सचिव इंजीनियर पवन कलंत्री ने आभार प्रकट किया. इस अवसर पर अमरचंद मंत्री के हाथों विनय धुत और श्रद्धा धुत तथा नितिन चांडक के हाथों श्याम जाजू को सम्मान चिह्न प्रदान किया गया. इस कार्यक्रम का मंच संचालन मंडल के सचिव पवन कलंत्री ने किया. कार्यक्रम में समाज से बंकटलाल राठी, अमरचंद मंत्री, पवन सोनी, चंदन मंत्री, डॉ. श्याम सोनी, शैलेश सोनी, मनोज राठी, डॉ. अमोल राठी, राजेंद्र जाजू, राजेश करवा, गोविंदा मालानी, राहुल चांडक, स्वप्निल नावंदर, ईश्वर पनपालिया, डॉ. प्रवीण राठी, हेमंत चांडक, सुशील सारडा, स्वप्निल राठी, नरेंद्र जाजू, उदय बूब, कमलकीशोर बूब, अशोककुमार सोनी, अमित कासट, भूषण भट्टड, डॉ. राहुल राठी, डॉ. रामगोपाल तापड़िया, प्रतीक चांडक, रामप्रकाश गिल्डा, रितेश राठी, पवन लढ्ढा, योगेश राठी, हर्षित राठी, अमय लढ्ढा, सुयोग लढ्ढा, पवन लढ्ढा, प्रतीक चांडक, सुनील चांडक, मधुसूदन डागा, आदित्य राठी, अनुप करवा, सीए अभिषेक मंत्री, डॉ. विजया सोनी, आरती जाजू, राधा मंत्री, शीला भंसाली, पंखुड़ी जाजू, दीपाली जाखोटिया, शोभा इंदानी, ज्योति जाजू आदि माहेश्वरी नवयुवक मंडल के माझी अध्यक्ष विनीत भूतड़ा, निवृत्तमान अध्यक्ष वैभव लोहिया, अध्यक्ष डॉ. विभोर सोनी, उपाध्यक्ष कल्पेश भट्टड, सचिव इंजीनियर पवन कलंत्री, कोषाध्यक्ष सीए पूर्वेश राठी, सहसचिव मोहित सारडा, संगठन मंत्री प्रकल्प चांडक, सहसंगठन मंत्री रोशन सारडा, प्रचार मंत्री खुशाल राठी, सहप्रचार मंत्री आनंद राठी, सदस्य ईश्वर राठी, शुभम लढ्ढा, डॉ. मनमोहन सोनी, शुभम मंत्री, अभिषेक कासट आदि उपस्थित थे.