टाकरखेडा संभू/दि.30 – फेक कॉल कर लोगों से पैसा कमाने का नया फंडा इन दिनों जोरों पर है. मैं सीबीआई ऑफिसर बात कर रहा हूं. तुम्हारे बेटे ने नाबालिग पर अत्याचार किया है. इस तरह के फेक कॉल से परिजन भयभीत हुए. इतनाही नहीं तो इस फर्जी अधिकारी ने वीडियो कॉल कर चेहरे पर कपडे ढके दो युवक भी पुलिस के साथ दिखाये. जिससे परिजन सख्ते में आ गए. यह मामला खत्म करने के लिए 50 हजार रुपयों की मांग की गई, लेकिन महिला को संदेह होने पर उसने सीधे वलगांव पुलिस थाना में शिकायत की.
सीबीआई अधिकारी ने फेक कॉल किया. वलगांव निवासी सीमा पाखरे को यह फोन आया. कुछ समय के लिए वह घबरा गई. लेकिन वह सीधे पुलिस थाना पहुंची. थानेदार वैभव पानसरे ने भी फेक कॉल बैक किया. पुलिस ने इस तरह के फेक कॉल से नागरिकों को सतर्क रहने का आह्वान किया है.