नववर्ष स्नेह संम्मेलन व विशेष सभा, वरिष्ठ पुलिस कर्मीयों का सत्कार समारोह.
अमरावती-सेवा निवृत्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारी असो. कि और से बुधवार को स्थानिय दाउ हॉल में नववर्ष स्नेह संम्मेलन व विशेष सभा तथा वरिष्ठ पुलिस कर्मीयों के सत्कार समारोह का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर प्रमुख अतिथी के रूप में सेवा निवृत्त पुलिस उपायुक्त पि.टी पाटील उपस्थित थे. सभा के प्रारंभ में विगत वर्ष दिवंगत हुए असोसिएशन के सदस्यों को सामूहिक मौन श्रद्धांजली अर्पित की गई. उसके पश्चात प्रमुख अतिथी सेवा निवृत्त पुलिस उपायुक्त पि.टी पाटील को महाराष्ट्र शासन व्दारा विभागिय पुलिस शिकायत प्राधिकरण सदस्यपद पर नियुक्त किए जाने पर उनका असो.अध्यक्ष एड शेख सुलतान के हाथों शाल व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया गया.
उसी प्रकार पुलिस विभाग में अपनी सेवा पुर्ण कर सेवा निवृत्त हुए और असो.के सदस्य बने ऐसे नवनियुक्त सदस्यों का अध्यक्ष अॅड शेख सुलतान, उपाध्यक्ष राजेंद्र मनवरे, उपाध्यक्ष अनिल किनगे ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया. वही पुलिस विभाग से सम्मानपुर्वक सेवा निवृत्त हुए 75 साल से अधिक वरिष्ठ पुलिस कर्मी तथा असो. के सदस्य अंबादास तायडे, रामसिंग ठाकूर, माहोरे, कृष्णा देवकर, अजाबराव इंगले, गोवर्धन दांडगे, रामदास तायडे, क्रिष्णराव नशिबकर, मनमोहन उमक, हरगोविंद पोजगे, सुधाकर देशमुख, महादेव धनाडे, धनराज जामनिक, काभी सत्कार प्रमुख अतिथी पिटी पाटील के हस्ते किया गया.स्वागत सत्कार के पश्चात असो.अध्यक्ष शेख सुलतान ने सभा में उपस्थितों को संघटना के उद्देश व कार्या कि सविस्तर जानकारी दि तथा प्रमुख अतिथी पिटी पाटील नें सभा को सबोधित करते हुए सभी सदस्यों को नववर्ष कि शुभकामनाए दि.सभा का संचालन कोषाध्यक्ष सुरभान सहारे ने किया व आभार उपाध्यक्ष राजेंन्द्र मनवरे ने माना.इस समय सह सचिव रामहरी आगले, पुंडलिकराव मानकर, पंजाबराव वंजारी, नंदकिशोर सालले, सुर्यभान सहारे, सहित असो. के सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे. सभा के पश्चात सभी ने सुरूची भोज का आस्वाद लिया.