अमरावतीमहाराष्ट्र
बुधवारा में नववर्ष की योगमय पाडवा से शुरुआत

अमरावती/दि.1-गुडीपाडवा निमित्त हरिभाउ कलोती स्मारक बुधवारा में नववर्ष की योगमय पाडवा से शुरुआत की गई. पाडवा उपलक्ष्य में योगा गु्रप की महिलाओं ने विविध सामूहिक आसनों का प्रात्यक्षिक प्रस्तुत किया. नववर्ष की शुरुआत योग से करने का आह्वान योगगुरु मनीष देशमुख की ओर से किया गया. इस अवसर पर आजाद हिंद मंडल के सचिव दिलीप कलोती, विशेष अतिथि सुरेंद्र गवली, भालचंद अजमिरे, और योग वर्ग के सभी महिला और पुरुष उपस्थित थे.