अमरावतीमुख्य समाचार

नववर्ष पर महापौर गावंडे सहित मनपा पदाधिकारियों व अधिकारियों ने चलाई साईकिल

माझी वसुंधरा व स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के तहत मनपा ने निकाली साईकिल रैली

अमरावती/दि.1- देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सालभर चलाये आजादी का अमृत महोत्सव मनाने को लेकर सरकार की ओर से जारी दिशानिर्देशों तथा माझी वसुंधरा व स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के तहत नववर्ष के पहले दिन शनिवार 1 जनवरी की सुबह 8 बजे महानगर पालिका द्वारा स्थानीय नेहरू मैदान से भव्य साईकिल रैली का आयोजन किया गया. जिसमें महापौर चेतन गावंडे, मनपा के सभागृह नेता तुषार भारतीय, गुट नेता चेतन पवार, पार्षद संजय नरवणे, अजय सारस्कर, आशिष अतकरे, संध्या टिकले, सुरेखा लुंगारे, पद्मजा कौंडण्य लवीना हर्षे जयश्री कुर्‍हेकर, उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, पर्यावरण संवर्धन अधिकारी महेश देशमुख, सहायक आयुक्त योगेश पीठे, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. सीमा नेताम, शिक्षाधिकारी डॉ. अब्दुल राजीक, जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसदकर, समाज विकास अधिकारी धनंजय शिंदे, बाजार व परवाना अधिक्षक उदय चव्हाण, डॉ. जयश्री नांदूरकर, स्वच्छ भारत अभियान की अमरावती शहर समन्वयक डॉ. श्वेता बोके ने हिस्सा लेते हुए साईकिल चलायी.
इस साईकिल रैली का प्रारंभ नेहरू मैदान से हुआ और यह साईकिल रैली राजकमल चौक, गांधी चौक, इतवारा बाजार, जयस्तंभ चौक, इर्विन चौक व बस स्टैण्ड होते हुए शिव टेकडी पहुंची. जहां पर इस रैली का समारोहपूर्वक समापन किया गया. इस दौरान रास्ते में पडनेवाले स्मारकों व महापुरूशों के पुतलों को रैली में शामिल साईकिल सवारों द्वारा भेंट देते हुए महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया. साथ ही समापन अवसर पर शिवटेकडी पर हरित शपथ व हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए नायलॉन मांजा का प्रयोग नहीं करने को लेकर जनजागरण किया गया. इस अवसर पर महापौर चेतन गावंडे व मनपा के सभागृह नेता तुषार भारतीय ने कहा कि, इस मुहिम में शामिल होकर और साईकिल चलाकर वे काफी आनंदीत महसूस कर रहे है और आगामी समय में इस अभियान को और अधिक गतिमान किया जायेगा. साथ ही उन्होंने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देने के साथ ही अमरावती शहर को हराभरा व सुंदर रखने के संदर्भ में आवाहन किया.

Related Articles

Back to top button