‘नए वर्ष की शुरुआत मकर संक्राति एवं पिकनिक के साथ’
अग्रवाल सखी मंच का आयोजन, सभी सखियों का मिला सहयोग
अमरावती /दि. ११-अग्रवाल सखी मंच की सखियों ने नए साल की शुरूआत पिकनिक के साथ की. पिकनिक का स्थान लक्ष्मीनारायण फार्म हाऊस, अमरावती से नागपुर रोड पर मोझरी गांव के समीप स्थित है. पिकनिक को सफल बनाने रश्मि विजय अग्रवाल का अहम योगदान रहा. अग्रवाल सखी मंच की सखियों ने कर काम में महत्वपूर्ण योगदान दिया. मंच की अध्यक्ष शिल्पा अग्रवाल, सचिव श्वेता केडिया, कोषाध्यक्ष श्वेता केडिया ने इस पिकनिक का आयोजन किया. जिसमें प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनुश्री लोया, पायल केडिया, सुचिता दलाल, निशा अग्रवाल, योगिता भरतिया, पायल अग्रवाल, अनुजा अग्रवाल, कोमल खेतान, दिशा अग्रवाल, रोशनी इन सभी के सहयोग से आयोजन सफल हुआ. पिकनिक में आनेवाली सखियों का स्वागत मकरसंक्रांति के पर्व अवसर पर हल्दी कुमकुम लगाकर किया गया. इस अवसर पर सखियों ने विविध गेम्स का आनंद लिया. दम्शराज, फ्लैश कार्ड, उखाना, इमोजी पहचानो, सेल्फी राउंड आदि. जिसका विजेता गजक ग्रुप था. अन्य विविध गेम्स में अंजु सलामपुरिया, वर्षा जालान, अदिती केडिया, बबिता अग्रवाल विजेता रही. विभिन्न कार्यक्रम अंतर्गत प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनुश्री लोया ने डान्स प्रस्तुत कर सभी सखियों का मन मोह लिया. इस अवसर पर सभी शिल्पा अग्रवाल ने भी मनोरंजन खेल का आयोजन किया. पासिंग दी पार्सल गेम के विजेता उमा लोया एवं भारती अग्रवाल तथा बच्चों में आर्ची लोया रही. इस अनोखे आयोजन का आकर्षण सेल्फी प्वाइंट रहा. जहां विविध मुखौटे रखे गए थे. जिसमें सभी ने उत्साह से भाग लिया.
संक्रांति का पर्व मनाया
संपूर्ण फार्म हाउस को संक्रात के पर्व पर पतंगों से सजा गया था. कार्यक्रम के समाप्ति के दौरान हाई-टी का आयोजन रखा गया. साथही सभी सखियों ने डीजे का आनंद उठाया. संक्राति के पर्व के उपलक्ष्य में सभी सखियों ने एक-दूसरे को वान (उपहार) बांटकर शुभकामनाएं दी.
ग्रुप गेम के विजेता
विभिन्न आयोजन के तहत लिए गए ग्रुप के विजेता निधि चौधरी, नीता केडिया, पिंकी अग्रवाल, उमा लोया, ललिता अग्रवाल, दीपाली केडिया, स्मिता केडिया, सरिता भिवसरिया, संगीता गनेडीवाल, सुनीता भारतिया रहे.