अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जबर्दस्त जश्न के साथ हुआ नये साल का उत्साहपूर्ण स्वागत

होटलों में देर रात तक चलता रहा पार्टियों का दौर

* डीजे पर झूमते हुए किया गया नये साल का स्वागत
* रात 12 बजते ही जमकर हुई आतिशबाजी
* सीपी रेड्डी खुद पूरी रात रहे ऑन रोड
* पुलिस का हर ओर रहा कडा बंदोबस्त
* जगह-जगह बैरिकेटींग कर हुई वाहन चालकों की जांच
अमरावती /दि.2– बीती रात वर्ष 2024 को विदाई देते हुए नये वर्ष 2024 का स्वागत करने हेतु शहर सहित जिले में जगह- जगह जश्न एवं पार्टियों का दौर चलता रहा. जिसके तहत होटलों, बार, रेस्टारेंट व क्लबों सहित रिहायशी सोसायटियों में भी थर्टी फर्स्ट नाईट एवं न्यू ईयर की पार्टीयां आयोजित की गई. जहां पर डीजे एवं म्यूझिक की धुन पर सभी लोगों ने नांचते-गाते हुए झूमकर नये साल का जश्न मनाया. साथ ही कई स्थानों पर रात 12 बजते ही केक काटकर और आतिशबाजी करते हुए भी नये साल का स्वागत किया गया. वहीं इस दौरान शहर में कानून व व्यवस्था की स्थिति को बनाये रखने तथा किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अमरावती शहर पुलिस द्वारा शहर की सडकों पर तगडा बंदोबस्त लगाया गया था और खुद पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने रातभर ऑन रोड रहते हुए अपे अधिनस्थ अधिकारी के साथ हालात का जायजा लिया. इस बंदोबस्त के तहत शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर रात के समय गुजरने वाले वाहन चालकों को रोककर उनकी जांच पडताल की गई तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले कई वाहन चालकों की ब्रिथ एनेलाइजर के जरिए जांच भी की गई.
बता दें कि, नये साल के स्वागत हेतु जश्न मनाने के लिए कल देर शाम से शहर के सभी बीयर बार परमीट रुम व होटलों में पार्टियों का दौर शुरु हुआ, जो आज तडके 5 बजे तक चलती रही. ऐसे में सभी होटल व मयखाने पूरी रात गुलजार रहे, जहां पर रातभर पीने-पिलाने का दौर चला. हालांत यह रहे कि, सभी होटलों, बार व रेस्टारेंट में रात 8-9 बजते ही जश्न मनाने हेतु पहुंचने वाले लोगों की अच्छी खासी भीड जुटनी शुरु हो गई थी. जिसकी वजह से पहले से बुकिंग रहने वाले लोगों को भी पार्टी में प्रवेश के लिए इंतजार करना पडा. क्योंकि देखते ही देखते सभी होटल व बार हाउसफुल हो चुके थे. जहां पर देर रात तक पार्टी व जश्न का माहौल चलता रहा. इसके अलावा विभिन्न क्लब, हाउसों व रिहायशी सोसायटियों में भी क्लबों व सोसायटियों के सदस्यों हेतु न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया गया था. साथ ही साथ कई रिहायशी इलाकों में युवाओं ने अपने किसी दोस्त के घर अथवा सार्वजनिक स्थान को चुनकर थर्टी फर्स्ट नाईट की पार्टी का आयोजन किया था. ऐसे स्थानों पर जमकर धूम व मस्ती होन के साथ साथ शराब का भी जमकर सेवन किया गया. वहीं कई स्थानों पर केवल खाने-पीने की पार्टियां भी आयोजित थी और सभी लोगों ने अपने-अपने अंदाज में जश्न मनाते हुए नये साल का स्वागत किया.
वहीं दूसरी ओर 31 दिसंबर की रात शुरु होकर 1 जनवरी की सुबह तक चली पार्टियों में शराब का जमकर प्रयोग होने की बात को ध्यान में रखते हुए अमरावती शहर पुलिस ने 31 दिसंबर की शाम से ही शहर के विभिन्न स्थानों पर बंदोबस्त तैनात करना शुरु कर दिया था. जिसके तहत शहर के सभी प्रमुख मार्गों एवं चौक-चौराहों पर बैरिकेटीेंग व नाकाबंदी करने के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती की गई थी. जिनके द्वारा देर रात वाहन लेकर सडकों पर निकलने वाले लोगों की जांच पडताल की गई. खास बात यह रही कि, थर्टी फर्स्ट के मद्देनजर लगाये गये इस बंदोबस्त का जायजा लेने हेतु शरह पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी खुद पूरी रात ऑन रोड रहे तथा उन्होंने अपने अधिनस्थ अधिकारियों के साथ पूरी रात शहर का दौरा करते हुए जगह-जगह लगाये गये बंदोबस्त का जायजा भी लिया.

Back to top button