अमरावती/ दि.31 – राज्य में इस समय कोंकण संभाग को छोडकर अन्य सभी इलाकों में काफी हद तक ठंड महसूस हो रही है, लेकिन अमुमन दिसंबर माह के अंत में रहने वाली ठंडी नदारद है. क्योंकि इस समय न्युनतम तापमान औसत से 2 से 3 डिग्री अधिक है, लेकिन जनवरी माह के प्रारंभ से ठंड का प्रमाण बढने का अनुमान है. इस दौरान यद्यपि कडाके की ठंड महसूस नहीं होगी, लेकिन फिलहाल की तुलना में पारा नीचे लुढककर मौसम थोडा सर्द जरुर हो सकता है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए शिवाजी कृषि महाविद्यालय के मौसम विज्ञानी प्रा. अनिल बंड ने बताया कि, उत्तर भारत में आये पश्चिमी प्रकोप की वजह से 23 से 27 दिसंबर के दौरान महाराष्ट्र में कुछ हद तक मौसम सर्द हो गया है. इस समय उत्तर भारत के कई इलाखों में कोहरे की घनी चादर है, इसका भी परिणाम महाराष्ट्र पर हुआ है. इसी पश्चिमी प्रकोप के चलते 1 जनवरी से उत्तर भारत में बर्फबारी होने की संभावना है. जिसकी वजह से महाराष्ट्र में ठंड का प्रभाव थोडा बढ सकता है. इस दौरान महाराष्ट्र में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है और मौसम खुला रह सकता है. साथ ही इस दौरान महाराष्ट्र में कडाके की ठंड महसूस नहीं होगी.