अमरावती

नए वर्ष की प्रशासकीय छुट्टियां घोषित

अमरावती/दि.२२– विभागीय आयुक्त पियूष सिंह द्वारा हर वर्ष कर्मचारियों को घोषित शासकीय छुट्टियों के अलावा तीन अतिरिक्त छुट्टियों का लाभ दिया जाता है.साल २०२२ की उन तीन सार्वजनिक छुट्टियों की घोषणा की.
विभागीय आयुक्त पियूष सिंह द्वारा जारी सार्वजनिक छुट्टियों में पहली छुट्टी मार्च माह मेंं होगी. १७ मार्च को होली के पहलेे दिन यानी होलिका दहन को सरकारी अवकाश घोषित किया गया है.
इसके अलावा २६ अगस्त को पोला त्यौहार तथा २५ अक्तूबर को दीपावली के दूसरे दिन यानी बलिप्रतिपदा को जिले के सभी कर्मचारियों को सरकारी अवकाश घोषित किया गया है. यह आदेश सरकारी छुट्टियों का लाभ जिले के दिवानी व फौजदारी अदालत के साथ अधिकोष को लागू नहीं रहेगा.

Back to top button