* कोतवाली पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की
अमरावती/दि.06– अचलपुर तहसील के सरमसपुरा पुलिस द्वारा एक 13 वर्षीय गर्भवती बालिका को बाल कल्याण समिति के आदेश पर स्थानीय होलीक्रॉस के होम फॉर बेबीज सेंटर में लाकर छोडा था. इस गर्भवती बालिका ने जन्म दिए नवजात की अचानक मृत्यु हो गई. कोतवाली पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरु की है.
जानकारी के मुताबिक स्थानीय इर्विन चौक स्थित होलीक्रॉस के होम फॉर बेबीज में अचलपुर के सरमसपुरा पुलिस ने एक 13 वर्षीय गर्भवती बालिका को बाल कल्याण समिति के आदेश पर प्रवेशित किया था. होम फॉर बेबीज की अधीक्षक सिस्टर जॉयसी कोरेत (50) ने इस बालिका को अपने सेंटर में रखा. यह बालिका 9 महिने की गर्भवती थी. उसकी प्रसुति 2 मई को डफरीन में हुई. उसने बेटे को जन्म दिया. लेकिन बालिका की हालत ठिक न रहने से उसे इर्विन में रेफर किया गया. साथ ही बच्चे को आईसीयू में रखा गया था. उस समय बच्चे का वजन 2 किलो 100 ग्राम था. 3 मई को इस नवजात को होम फॉर बेबीज की अधीक्षक सिस्टर जॉयसी के कब्जे में दिया गया. लेकिन अचानक बच्चे के मुंह और नाक से काला द्रव्य निकलने लगा और उसकी मृत्यु हो गई. सिस्टर जॉयसी कोरेत ने इस घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरु की है.