अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कापुसतलनी में नाले में मिला नवजात का शव

रहीमापुर पुलिस ने शुरु की जांच

अमरावती/दि.15 – जिले के अंजनगांव सुर्जी तहसील के कापुसतलनी में आज सुबह नाले में एक नवजात का मृतावस्था में शव मिलने से खलबली मच गई है. रहीमापुर पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर नवजात का शव कब्जे में लेकर जांच शुरु की है.
जानकारी के मुताबिक आज शनिवार का दिन रहने से कापुसतलनी ग्राम के कुछ शालेय विद्यार्थी शाला से घर लौटने के बाद गाडगे बाबा मंदिर के पास खुले खेत में क्रिकेट खेल रहे थे. तब यह बालक गेंद लेने के लिए मंदिर के पीछे स्थित नाले के पास गये, तब उन्हें उस नाले मेें एक नवजात मृतावस्था में दिखाई दिया. इन बालकों ने इस घटना की जानकारी ग्रामवासियों को दी. गांव की सरपंच सुवर्णा खडसे ने जानकारी मिलते ही तत्काल रहीमापुर पुलिस को सूचित किया. ग्रामवासी घटनास्थल पर बडी संख्या में जमा हो गये थे. रहीमापुर पुलिस के दल ने कापुसतलनी घटना स्थल पहुंचकर पंचनामा किया और नवजात का शव अपने कब्जे में लिया. पुलिस के मुताबिक यह नवजात 5-6 महीने का है. किसी महिला ने उसे नाले में फेंक दिया रहने का अनुमान है. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.

Back to top button