अमरावती

नवनियुक्त थानेदार ने चलाई अतिक्रमण हटाओ मुहिम

व्यापारी व फलविक्रेताओं को चेताया

* अवैध पार्किंग करने वालों पर कार्रवाई
चांदुर रेल्वे/ दि. 7-नवनियुक्त थानेदार पंकज दाभाडे ने पदभार संभालते ही शहर में आपराधिक घटनों पर अंकुश लगाने के साथ ही अतिक्रमण का सफाया करने का काम शुरु किया है. शहर में आज सुबह 10 बजे से नगरपालिका व पुलिस प्रशासन विभाग ने संयुक्त रूप से शहर के मुख्य मार्ग पर किया गया अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरु की. मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण के कारण यातायात में बाधा निर्माण होने से उन्होंने आज सुबह से ही नगरपालिका प्रशासन व पुलिस प्रशासन के सहयोग से पानठेला व फ्रुट विक्रेताओं द्वारा किया गया अतिक्रमण हटाया. तथा उन्हें चेताया गया कि, इसके बाद रोड पर दुकाने न लगाएं. कोई भी दुकानें रोड पर दिखाई देने पर कडी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए पेट्रोलिंग करते हुए व्यवस्था रखी जाएगी. इसके लिए यंत्रणा तैयार है. इस दौरान मुख्य मार्ग पर अवैध पार्किंग करनेवालों पर भी कार्रवाई की गई.
शहर के नया बस स्टॉप सिनेमा चौक तक हाथठेला पर अपना व्यवसाय कर आजीविका चलाने वाले कई व्यवसायी है. इस कार्रवाई से जहां एक ओर पुलिस प्रशासन व नवनियुक्त थानेदार की प्रशंसा हो रही है, वहीं दूसरी ओर गरीब व्यवसायियों में चिंता देखी जा रही है. मुख्य मार्ग का अतिक्रमण हटाया जाने से चांदुर की जनता की खुली सांस ली है. कार्रवाई दौरान थानेदार पंकज दाभाडे, सहायक थानेदार मनोज सुरवाडे, पीएसआई प्रमोद काले, ए.पी.आई बिरांजे, शिवाजीराव घुगे, प्रवीण मेश्राम, श्रीकृष्ण शिरसाट, नंदलाल लिंगोट, नितीन शेंडे, योगेश कडूकार, योगेश नेवारे, महिला कॉन्स्टेबल दुबे, तसेच नगरपालिका के स्वच्छता निरीक्षक राहुल इमले, निखिल तट्टे, आशिष कुकटकर, जितू करसे, पंकज इमले, बंडू वानखडे, संगीता मनोहर आदि पुलिस कर्मचारी व नप कर्मचारी मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button