अमरावती

नवनियुक्त कुलगुरु ने दी डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृतिस्थल को भेंट

संत गाडगेबाबा समाधी व डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का किया अभिवादन

अमरावती/दि.17 – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के नवनियुक्त कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे ने गुरुवार को कुलगुरु पद का पदभार स्वीकारने के पूर्व शिक्षण मंत्री डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति स्थल को भेंट दी और डॉ. पंजाबराव देशमुख की पूर्णाकृति प्रतिमा का अभिवादन किया. उसके पश्चात डॉ. मालखेडे ने संत गाडगेबाबा समाधी स्थल पर पहुंचकर गाडगेबाबा के दर्शन किए उसके पश्चात इर्विन चौक पर स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की पूर्णाकृति की प्रतिमा का मार्ल्यापण कर अभिवादन किया.
तीनो ही विभूतियों के दर्शन कर पदभार संभालने वाले डॉ. दिलीप मालखेडे विद्यापीठ के पहले कुलगुरु है. डॉ. दिलीप मालखेडे गुरुवार की सुबह 9 बजे अपने परिवार सहित डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति स्थल पर पहुंचे. जहां श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, सचिव शेषराव खाडे, कार्यकारिणी सदस्य हेमंत कालमेघ ने उनका जोरदार स्वागत किया.
इस अवसर पर संस्था के पूर्व स्वीकृत सदस्य प्रा. डॉ. वी.गो. ठाकरे, डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति वैद्यकीय महाविद्यालय के संचालक डॉ. पद्माकर सोमवंशी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सूर्यवंशी, गाडगेबाबा मंडल दर्यापुर के अध्यक्ष गजानन भारसाकले, राजू सुंदरकर तथा नवनियुक्त कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे के माता-पिता व पत्नी तथा परिवार के सदस्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button