नवनिर्मित नर्सेस संगठना की कार्यकारिणी गठित
अध्यक्ष पद पर करूणा बनसोड सचिव बनी अर्चना धुर्वे
अमरावती/दि. 16-स्वास्थ्य विभाग की रीढ की हड्डी माने जानेवाली स्वास्थ्य सेविका, परिचारिका नर्सेस इनकी अनेको समस्याओं और शासन द्बारा ध्यान नहीं दिया जाता है. इन सभी की समस्याओं का निराकरण व इन्हें न्याय दिलवाने हेतु महाराष्ट्र नवनिर्मित नर्सेस संगठना की स्थापना की गई है. हाल ही में शहर कार्यकारिणी का गठन किया गया.
नर्सेस संगठना के अध्यक्ष पद पर करूणा बनसोड व सचिव पद पर अर्चना धुर्वे का चयन किया गया तथा उपाध्यक्ष पद की जबाबदारी स्वाती अडपुरे को सौंपी गई. वहीं कार्याध्यक्ष पद पर पल्लवी इंगोले व कोषाध्यक्ष पद पर रक्षा टाले तथा संगठन पद पर मोनिका भोवते, संगीता शहाणे, अपेक्षा धोटेकर, सुजाता रोडगे तथा सलाहगार पद पर पल्लवी सूर्यवंशी, गायत्री साउरकर का समावेश किया गया है.
तहसील अध्यक्ष पद पर अनुपमा गवई, मेघमाला रचे, मीरा दाभाडे तथा कार्यकारिणी सदस्यों में मनीषा खोब्रागडे, प्रिया खोब्रागडे, अर्चना तिवारी, माया ठाकरे, इंद्रायणी भागवत, प्रज्ञा तिजारे, सारिका सातव, स्वप्ना मैन, नीलम इंगले का समावेश है. धारणी, चिखलदरा जैसे अति दुर्गम तथा शहरी क्षेत्र में काम करनेवाली स्वास्थ्य सेविकाओं की समस्याओं को लेकर जल्द ही बैठक का आयोजन कर चर्चा की जायेगी. सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का परिचय मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिप, अमरावती जिला स्वास्थ्य अधिकारी आदि से करवाया गया और आगामी कार्यकाल के लिए नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी गई.