नवनिर्वाचित सुलभा खोडके जिले की एकमात्र महिला विधायक
राष्ट्रवादी कांग्रेस ने किया सत्कार
* विधान मंडल के गुटनेता पर पर अजित पवार का चयन
अमरावती/दि.25-विधान सभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस द्वारा विजयी हुए 41 विधायकों की बैठक रविवार को मुंबई के पार्टी कार्यालय में हुई. इस बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित पवार का विधान मंडल गुटनेता पद पर निर्विरोध चयन किया गया. इस समय अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की विधायक सुलभा खोडके का स्वागत सत्कार कर प्रशंसा की गई. इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित पवार, प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष सांसद प्रफुल्ल पटेल, वरिष्ठ नेता छगन भुजबल, दिलीप वलसे पाटिल, धनंजय मुंडे, हसन मुश्रीफ, संजय खोडके सहित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता व विजयी हुए राष्ट्रवादी के सभी विधायकों को भी उपस्थिति रही.
अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से सुलभा खोडके ने 60 हजार 87 वोटों से जीत हासिल की. इस जीत से विधायक खोडके तीसरी बार विधानसभा में पहुंची है. इतनाही तो विधानसभा के चुनाव में विदर्भ में राष्ट्रवादी ने अमरावती की सीट हासिल करते हुए 5 सीटों पर जीत हासिल की है. इसमें सुलभा खोडके यह एकमात्र महिला विधायक के रूप में निर्वाचित हुई है. बैठक मेें विधान सभा चुनाव पर भी चर्चा की गई. इस समय विजयी उम्मीदवारों ने अजित पवार के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए उनकी पार्टी के विधान मंडल गुटनेता पद पर नियुक्ति की है.