अमरावती

हल्दी सूखने से पहले ही नवविवाहित युवक की दुर्घटना में मौत

दर्यापुर/प्रतिनिधि दि.२९ – केवल तीन दिन पहले विवाहबंधन में बंधे नवविवाहित युवक की दुपहिया दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. गौरव अशोक इंगले (लाखपुरी) यह दुर्घटना में मृत हुए युवक का नाम है.
मृतक गौरव का 22 अप्रैल को दर्यापुर के निवासी घोरपडे के परिवार की बेटी के साथ विवाह हुआ था. विवाह का विधि खत्म होने के बाद नवविवाहित पत्नी धार्मिक विधि के लिए अपने मायके दर्यापुर में आयी थी. शनिवार की रात गौरव पत्नी को घर ले जाने के लिए अपनी दुपहिया क्रमांक एमएच 30/एएस-1311 पर लाखपुरी से दर्यापुर की ओर जाते समय गणेशपुर गांव के पास सामने से आने वाली दुपहिया की आमने सामने टक्कर हुई. दुर्घटना में गंभीर मार लगने से गौरव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा सामने से टक्कर देने वाले दुपहिया पर सवार एक व्यक्ति गंभीर जख्मी हुआ है. उसे अकोला में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

Back to top button