दो गुटों में राडा होने की खबर, और पुलिस दस्तुर नगर में तैनात
पुलिस की मॉकड्रिल से लोगों में मची सनसनी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.४ – पुराने बायपास पर गोंडबाबा मंदिर के पास दो गुटों में तुफानी मारपीट शुरु रहने का कॉल शुक्रवार की सुबह 11.30 बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष से राजापेठ पुलिस को मिला. कुछ ही क्षण में इस मारपीट में एक की हत्या होने का दूसरा मैसेज पुलिस को मिला. जिससे पुलिस में भागादौडी मच गई ओैर पुलिस का बडे पैमाने पर दल गोंडबाबा मंदिर के सामने दाखिल हुआ.
परिसर में अचानक आ धमकी पुलिस को देखकर लोगों में भी भय का माहौल निर्माण होकर क्या हुआ, यह जानने की उत्सूकता सभी में लगी थी. त्यौहार और उत्सव के निमित्त पुलिस का यह मॉकड्रिल रहने की बात पता चलने पर लोगों ने राहत की सांस महसूस की. राजापेठ के थानेदार मनिष ठाकरे की ओर से वायरलेस मैसेज व्दारा बायपास के गोंडबाबा मंदिर के पास दो गुटों में तुफान मारपीट शुरु रहने का मैसेज दिया गया. उन्होंने ने शुरुआत में सीआर मोबाइल वैन को तत्काल घटनास्थल पहुंचने के सूचना दी. इस सूचना का पालन करते हुए सीआर वैन लेकर पुलिस कर्मचारी प्रशांत वानखडे व वैभव देशमुख यह तत्काल घटनास्थल दाखिल हुए. उन्होंने आसपास के दुकानदारों से झगडा कहा हुआ है, इस बाबत पूछताछ की. उनके साथ साथ राजापेठ पुलिस की दो गाडियां भी दाखिल हुई. उसमें स्वयं थानेदार मनीष ठाकरे थे. उसके बाद दंगा नियंत्रण दल व राजापेठ के सहायक पुलिस आयुक्त भरत गायकवाड भी अपने दल के साथ घटनास्थल दाखिल हुए. पुलिस का बडे पैमाने पर काफीला देख लोग भी घबरा गए. क्या हुआ किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था. रास्ते से आना जाना करने वाले लोग वाहन खडा कर यह प्रकार देख रहे थे. किंतु कुछ ही समय में पुलिस ने यह अपना मॉकड्रिल रहने की बात कहने से कर्मचारियों समेत लोगों ने भी राहत की सांस ली. पुलिस को एक कतार में खडे कर अचानक घटीत इस घटना के समय का महत्व, परिस्थिति को हथियाने की पध्दत बाबत वरिष्ठों ने मार्गदर्शन कर मॉकड्रिल का समापन किया गया.