अमरावती

सुखशांति वृध्दाश्रम को बारह माह के लिए समाचार पत्र उपलब्ध

गोविंद कासट मित्रमंडल का सराहनीय कार्य

अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – स्थानीय जेवड नगर में सुखशांति वृध्दाश्रम के वृध्दों के लिए डॉ. गोविंद कासट मित्रमंडल ने १२ महिने के लिए समाचार पत्र उपलब्ध कर दिया है. गोविंद कासट मित्रमंडल व अहिल्या महिला परिषद, युवाझेप मल्टिपर्पज फाऊंडेशन के पदाधिकारियों ने वृध्दाश्रम को हाल ही में भेट दी. वृध्दाश्रम के संचालक नारायणराव रेखाते के निधन के बाद व कोरोना के समय वृध्दाश्रम के समाचार पत्र आना बंद हो गये थे. रेखाते परिवार की मांग के अनुसार ज्येष्ठ नागरिको के पठन संस्कृति की सुरक्षा हो. इस उद्देश्य से वृध्दाश्रम में समाचार पत्र होना आवश्यक बताया.
डॉ. गोविंद कासट, अहिल्या महिला परिषद, युवाझेप मल्टिपर्पज फाऊंडेशन के पदाधिकारियों ने मदद करने के लिए हाथ बढाकर निधि एकत्र करके वह संबंधित समाचारपत्र वितरण करनेवाले के पास जमा की. उसमें से अब वृध्दाश्रम को १२ महिने दैनिक समाचार पत्र की आपूर्ति की जायेगी. इसके लिए डॉ.गोविंद कासट, राजू डांगे, प्रवीण रूद्रकार, अविनाश राजगुरे, शारदाताई ढवले, कल्पनाताई ढोके, सरोज अवघड, योगिता गोहत्रे, डॉ.सुधाकर कालमेघ, प्रतिभा उमेकर, संगीता वाघ, आशा धवणे आदि मंडल का सहयोग रहा. इस कार्यक्रम का आयोजन, संचालन व आभार प्रदर्शन डॉ.गोविंद कासट ने किया.

Related Articles

Back to top button