अमरावती

समाचार पत्र विक्रेता की पुत्री ने जीते 2 स्वर्ण, एक रजत पदक

राज्यपाल बैस ने किया सम्मानित

अमरावती/ दि. 30- स्थानीय समाचार पत्र विक्रेता गजाननराव मोहोकार की विशिका नामक पुत्री ने विद्यापीठ में प्रथम आते हुए दो स्वर्ण और एक रजत पदक हासिल किया है. ये तीनों पदक बीते दिनों संपन्न दीक्षांत समारोह में राज्यपाल रमेश बैस के हस्ते उसे प्रदान किए गए.
इस अवसर पर कुलगुरू डॉ. प्रमोद येवले, प्र- कुलगुरू डॉ. प्रसाद वाडेगांवकर , व्यवस्थापक परिषद के सदस्य डॉ. रविंद्र कडू, प्राचार्य डॉ. आरडी सिकची, भैयासाहब मेटकर, शिक्षा सहसंचालक वैशाली टेंभेकर उपस्थित थे. विशिका स्थानीय बियाणी महाविद्यालय की छात्रा थी.
विशिका ने पिछले वर्ष गणित विषय में एमएससी (विज्ञान पारांगत) की परीक्षा उत्तीर्ण की है. इस परीक्षा में विशिका को विद्यापीठ से संलग्न सभी महाविद्यालयों की तुलना में सर्वाधिक अंक प्राप्त हुए है. इसलिए उसे एड. कमलाकर जोग स्वर्ण पदक, स्व. देवकीबाई कतोरे स्वर्ण पदक तथा डॉ. चंद्रप्रभा उपाध्ये रजत पदक इस प्रकार तीन पुरस्कार प्रदान किए गए. इस सफलता के बदले समाचार पत्र विक्रेता संगठन के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम शुक्ला अध्यक्ष पंकज कडू तथा अन्य पदाधिकारी वसंतराव चव्हाण, मधु वानखडे, सुनील वेरूलकर, किरण काले, रविंद्र डांगरे, विक्रम आजबे, नितीन धोटे, अजय लंकड, सुमित इंगोले, राहुल लेकुरवाडे, अतुल मानकर, अमित सिंगने आदि ने विशिका सहित उसके पालकों का अभिनंदन किया है.

 

Related Articles

Back to top button