अमरावतीमुख्य समाचार

3.50 करोड रूपयों के मामले में अगली सुनवाई 7 को

तारीख पे तारीख के साथ चल रहा मामला

* रकम पर दावा करनेवाले ही कोर्ट में नहीं हो रहे हाजीर
* हवाला की रकम जिला कोषागार में जमा
अमरावती/दि.30– विगत 27 जुलाई को राजापेठ पुलिस द्वारा फरशी स्टॉप परिसर में नाकाबंदी के दौरान दो स्कार्पिओ वाहन से साढे तीन करोड रूपयों की रकम बरामद की गई थी. साथ ही इस रकम को ले जा रहे करीब चार लोगों को हिरासत में भी लिया था. किंतु दुसरे ही दिन अहमदाबाद निवासी नीना शाह ने अमरावती पहुंचकर दावा किया था कि, साढे 3 करोड रूपयों की यह रकम उनकी अपनी है और उनके पास इस रकम के स्त्रोत से संबंधी सभी वैध दस्तावेज भी है. पश्चात यह मामला स्थानीय अदालत के समक्ष सुनवाई हेतु रखा गया. किंतु छह माह की कालावधि बीत जाने के बावजूद इस मामले का अब तक कोई हल नहीं निकल पाया. क्योंकि साढे 3 करोड रूपये की रकम पर दावा करनेवाली अहमदाबाद निवासी पार्टी और उनके वकील पिछली तीन तारीखों पर अदालत में उपस्थित नहीं हुए. जिसकी वजह से इस मामले को लेकर अदालत में ‘तारीख पे तारीख’ चल रही है.
उल्लेखनीय है कि, राजापेठ थाना पुलिस द्वारा 27 जुलाई को तडके करीब 3.30 बजे किये गये कोम्बिंग ऑपरेशन के दौरान यह रकम बरामद की गई थी. साथ ही विमल कालोनी परिसर स्थित एक फ्लैट पर भी छापा मारा गया था और इस पूरी कार्रवाई में करीब साढे तीन करोड रूपये नकद बरामद किये गये थे. इस कार्रवाई के चलते शहर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया था. वहीं पुलिस द्वारा साढे 3 करोड रूपयों की नकद रकम सहित दो स्कार्पिओ वाहन व चार लोगों को अपने कब्जे में लेने के बाद अहमदाबाद निवासी मीना शाह व कमलेश शाह नामक दो लोगों ने अहमदाबाद से अमरावती पहुंचकर इस रकम पर अपना दावा जताया और इसे अपने व्यवसाय की रकम बताया. वहीं सरकार की ओर से एड. विवेक जलतारे ने अदालत में प्रस्तुत होते हुए मामले की जांच इनकम टैक्स महकमे को सौंपे जाने की मांग की. वहीं शाह दम्पत्ति की ओर से एड. मनोज मिश्रा ने अदालत में पेश होकर यह रकम शाह दम्पत्ति की रहने का दावा किया और रकम की कस्टडी वापिस लौटाये जाने की मांग की. जिसके बाद अदालत ने इस मामले को विचाराधीन रखा तथा मामले की सुनवाई अलग-अलग तारीखों पर हुई. किंतु पिछले तीन माह से अहमदाबाद निवासी शाह दम्पत्ति सहित उनके वकील अदालत में हाजीर नहीं हो रहे. ऐसे में मामले की सुनवाई अब भी अटकी पडी है. उल्लेखनीय है कि, इस मामले में अगली सुनवाई आगामी 7 जनवरी को होना है. अत: अब सभी की निगाहें इस मामले की अगली सुनवाई पर टीकी हुई है.

Related Articles

Back to top button