अमरावतीमुख्य समाचार

सांसद राणा के मामले की अगली सुनवाई 3 फरवरी को

अगली सुनवाई पर ही हो सकता है मामले का निपटारा

अमरावती/दि.30 – जिले की सांसद नवनीत राणा द्बारा मुंबई हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रिम कोर्ट में दायर की गई दाचिका पर अगली और संभवत: अंतिम सुनवाई आगामी 3 फरवरी को होगी. जब कोर्ट द्बारा इस याचिका का अंतिम तौर पर निपटारा किया जा सकता है.
बता दें कि, जिले के पूर्व सांसद व शिवसेना नेता आनंदराव अडसूल द्बारा सांसद नवनीत राणा के जाति वैधता प्रमाणपत्रों को मुंबई हाईकोर्ट के मुख्य खंडपीठ में चुनौती दी गई थी. जिसके पश्चात मुंबई हाईकोर्ट ने सांसद नवनीत राणा के खिलाफ फैसला देते हुए नवनीत राणा के जाति प्रमाणपत्र को खारिज कर दिया और उन्हें अपना जाति वैधता प्रमाणपत्र सरेंडर करने के साथ ही आर्थिक जुर्माना अदा करने का आदेश भी जारी किया. जिससे अमरावती संसदीय क्षेत्र की आरक्षित सीट से चुनाव जीतने वाली नवनीत राणा की संसद सदस्यता खतरे में पड गयी थी. ऐसे में सांसद नवनीत राणा ने तुरंत ही हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रिम कोर्ट में स्पेशल लीव पीटीशन दायर की थी. जिस पर अब तक अलग-अलग तारीखों पर सुनवाई हो चुकी है. इस याचिका पर आज ही सुनवाई के दौरान सांसद नवनीत राणा के वकीलों की ओर से युक्तिवाद किया गया कि, बतौर सांसद नवनीत राणा अपना लगभग आधा कार्यकाल पूर्ण कर चुकी है, ऐसे में प्रतिवादी पक्ष द्बारा उठाये गये आक्षेप का कोई औचित्य नहीं है. साथ ही इस संदर्भ में एक निर्वाचन याचिका भी अदालत के समक्ष विचाराधीन है. अत: इस याचिका का जल्द से जल्द निपटारा किया जाए. इसके बाद अदालत द्बारा इस मामले की अगली सुनवाई हेतु 3 फरवरी 2022 की तारीख तय की गई. ऐसे में पूरा अनुमान है कि, संभवत: अगली तारीख पर कोर्ट द्बारा इस मामले में अपना फैसला सुनाते हुए इस याचिका का निपटारा कर दिया जाएगा. जिसके चलते अब सभी की निगाहें 3 फरवरी को अदालत द्बारा सुनाये जाने वाले फैसले की ओर लगी हुई है.

Back to top button