15 सेकंडवाले बयान पर अगली सुनवाई 6 मई को
आज नवनीत राणा की ओर से पेश हुए दो वकील

अमरावती/दि. 28 – लोकसभा चुनाव के दौरान हैदराबाद संसदीय क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी का प्रचार करते हुए भाजपा नेत्री व अमरावती जिले की पूर्व सांसद नवनीत राणा ने एमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवेसी के 15 मिनट वाले बयान पर पलटवार करते हुए महज 15 सेकंड में ही मामला निपटा देने का ओपन चैलेंज दिया था. जिसके बाद ओवेसी बंधुओं द्वारा इसे लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी और यह मामला हैदराबाद कोर्ट पहुंचा. जहां पर मामले की सुनवाई हेतु आज 28 फरवरी की तारीख तय की गई थी. ऐसे में आज पूर्व सांसद नवनीत राणा की ओर से एड. अविनाश रेड्डी व एड. दिलीपकुमार ने अदालत में पेश होते हुए पूर्व सांसद नवनीत राणा का पक्ष रखा. जिसके बाद अदालत ने मामले की अगली सुनवाई हेतु 6 मई 2025 की तारीख तय करते हुए अगली तारीख पर पूर्व सांसद नवनीत राणा को अदालत में उपस्थित रहने का निर्देश दिया.