बहिरम मेले में अगले माह जंगी विदर्भ केसरी शंकर पट
बैलगाडा शर्यत में 10 लाख रूपए के ईनाम

* बच्चू कडू द्बारा भव्य आयोजन
अमरावती/दि. 21-प्रहार जनशक्ति पक्ष ने आगामी जनवरी की 21,22 और 23 तारीख को प्रसिध्द बहिरम मेले में भव्य जंगी विदर्भ केसरी शंकर पट का आयोजन किया है. जिसके लिए अभी से जोरदार तैयारियां शुरू हो गई है. दिव्यांग मंत्रालय के अध्यक्ष बच्चू कडू इस आयोजन के मुख्य है. पूरे महाराष्ट्र और पास पडोस के राज्यों से भी शंकर पट में स्पर्धक आने की जानकारी आयोजकों ने दी है.
10 लाख के नकद पुरस्कार
आयोजकों ने बताया कि श्री बहिरम बुवा यात्रा महोत्सव अंतर्गत जंगी बैलगाडा शर्यत मेें अलग-अलग समूह में कुल 10 लाख के नकद पुरस्कार रखे गये हैं. यह एक राज्यस्तरीय आयोजन रहेगा. यहां आनेवाले स्पर्धकों को हजारों की संख्या में दर्शक दीर्घा से उत्साह बढाने वाले रहेंगे. शंकर पट का मैदान विशेष देखरेख में तैयार किया जा रहा है. आनेवाले स्पर्धकों के रहने ठहरने का इंतजाम बेशक जोरदार किया जायेगा. उसी प्रकार उन्हें अपनी बैलजोडियों के साथ अभ्यास करने का भी अवसर दिया जायेगा. प्रत्यक्ष शंकर पट 21 जनवरी से शुरू होगा. तथापि उसके पहले ही यहां स्पर्धकों के आने का सिलसिला प्रारंभ हो जाने की जानकारी आयोजकों ने दी.
* 250 एन्ट्री प्राप्त
आयोजक टीम के अंकुश जवंजाल ने बताया कि शंकर पट की घोषणा होने मात्र से प्रदेश के सभी भागों से प्रवेशिका प्राप्त हो रही है. 500, 700 और 2500 इस प्रकार तीन समूह अ गट, क गट और गांव गाडा रखे गये हैं. तीनों समूह मिलाकर 250 प्रवेशिका अब तक प्राप्त हो जाने की जानकारी जवंजाल ने दी. उन्होेंने बताया कि हिंगोली, औरंगाबाद, वसमत, गोंदियां, भंडारा से लेकर अन्य गांव- गांव से प्रवेशिका मिल रही है. सर्वाधिक प्रवेशिका मराठवाडा से हो सकती है. उन्होंने बताया कि विदर्भ केसरी मान बहिरम बुवा मेले को प्राप्त है.
* अन्य भी आकर्षण रहेंगे
अंकुश जवंजाल और प्रज्वल राजे ने बताया कि बहिरम में पंचायत समिति के पारंपरिक मैदान में यह शंकर पट अर्थात बैलगाडा शर्यत होगी. जहां सभी प्रबंध किए जा रहे हैं. शंकर पट दौरान दर्शक दीर्घा की व्यवस्था रहेगी. साथ ही अन्य आकर्षण भी रहेंगे. यह आकर्षण समय पर घोषित किए जायेंगे. दोनों पूर्व विधायक बच्चू कडू और राजकुमार पटेल एवं उनके समर्थक बैलगाडा शर्यत के 3 दिवसीय आयोजन को सफल करने में जुटे हैं. उल्लेखनीय है कि बच्चू कडू के कारण बहिरम मेला तमाशा फ्री हुआ.