अमरावतीमुख्य समाचार

अगले वर्ष रहेंगे 42 सरकारी अवकाश

12 छुट्टियां विक एन्ड हॉली डे की भेंट चढी

अमरावती/दि.29-जारी वर्ष 2021 को खत्म होने में अब करीब एक माह का समय शेष है और नये वर्ष के आगमन की अभी से तैयारी व प्रतीक्षा भी शुरू हो गई है. आगामी वर्ष 2022 सरकारी छुट्टियों के लिहाज से बेहद खास रहनेवाला है. वर्ष 2021 की तरह ही वर्ष 2022 में भी कुल 42 सरकारी छुट्टियां रहेगी. किंतु इसमें से 12 छुट्टियां शनिवार व रविवार को पड रही है. जिसके चलते ये छुट्टियां विक एन्ड हॉली डे के साथ समायोजित हो जायेगी. अन्यथा अगले वर्ष सरकारी छुट्टियों व साप्ताहिक अवकाश को मिलाकर छुट्टियों की संख्या कुछ अधिक रह सकती थी.
बता दें कि, वर्ष 2022 में कुल 18 राजपत्रित छुट्टियां रहेगी. इसके अलावा विश्रांती हेतु प्रतिबंधित छुट्टियां भी रहेगी. प्रतिबंधित छुट्टी यानी वह छुट्टी होती है, जब संस्था के मालिक अथवा किसी भी कंपनी द्वारा कर्मचारियों के लिए कार्यालय को खोला जा सकता है. किंतु अमुमन इस दिन अधिकांश कार्यालय बंद ही रहते है. नव वर्ष की तरह ही वसंत पंचमी, लोहडी, जन्माष्टमी, रक्षाबंधन अथवा गुरूनानक जयंती की छुट्टियों का समावेश प्रतिबंधित छुट्टियों में किया जाता है.
इस बार नये वर्ष 2022 की शुरूआत शनिवार से हो रही है. इसके बाद 5 फरवरी को वसंत पंचमी व 26 फरवरी को दयानंद सरस्वती की जयंती शनिवार को पड रही है. इसी तरह शिव जयंती रविवार 20 मार्च को है. साथ ही गुड फ्रायडे, ईस्टर, मोहर्रम, महात्मा गांधी जयंती, महर्षि वाल्मीकी जयंती, छठ पूजा, मिलाद उन्नबी व क्रीसमस जैसे पर्व भी शनिवार व रविवार को पड रहे है. जिसके चलते पूरे सालभर के दौरान 12 छुट्टियां विक एन्ड हॉली डे की भेंट चढ जायेंगी. इससे अगले कैलेंडर वर्ष में सरकारी कर्मचारियों का 12 छुट्टियां का नुकसान होगा.

Related Articles

Back to top button