अमरावती

अगले बरस तू जल्दी आ..

धारणी में विविध गणेश उत्सव मंडल ने निकाली विसर्जन शोभायात्रा

धारणी/दि.30– धारणी में दस दिवसीय गणोशोत्सव बडे ही धूमधाम और उत्साह से मनाया गया. अनंत चतुर्दशी के दिन अधिकांश गणेश उत्सव मंडल ने गणेश मूर्तियों का विसर्जन किया. विसर्जन शोभायात्रा में गणपति बाप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ….इस जयघोष से संपूर्ण धारणी नगर गूंज उठी. यहां के नवयुवक गणेश उत्सव मंडल नेहरू नगर, सिया के राम गणेश उत्सव मंडल भावसार मोहल्ला, महाकाल गणेश उत्सव मंडल होली चौक, भोले बाबा गणेश उत्सव मंडल पोस्ट ऑफिस रोड, बाल गणेश उत्सव मंडल भुरू ढाना मांडवा रोड आदि गणेश मंडल ने विसर्जन किया. सभी मंडलों ने एकस्थान पर इकट्ठा होकर विसर्जन शोभायात्रा निकाली. यह शोभायात्रा होली चौक, चर्च रोड, राम मंदिर, दयाराम चौक, बस स्टैंड, मधवा ब्रिज होते हुए, धूलघाट गडगा नदी परिसर में पहुंची. गडगा नदी में बप्पा का विसर्जन किया गया. गाजे-बाजे, पटाखों की आतिषबाजी के साथ बप्पा को विदाई दी गई. डीजे की धून पर भक्तगण थिरके. करीब 2 किलोमीटर तक विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा दौरान धारणी के थानेदार अशोक जाधव के नेतृत्व में जगह-जगह पुलिस का कडा बंदोबस्त तैनात था. शांतिपूर्वक तरीके से श्री गणेशजी का विसर्जन हुआ.

गणेशोत्सव को लेकर छात्र भी काफी उत्साहित थे. यहां के हरगोविंद छात्रावास के छात्रों ने श्री गणेशजी स्थापना की थी. दस दिनों तक गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया. अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा को विदाई दी गई. छात्रावास के छात्रों ने बडे ही उत्साह से विसर्जन रैली निकाली. छात्रों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की परंपरा का पालन कर पथसंचलन किया. तथा विधिविधान के साथ सिपना नदी में बप्पा का विसर्जन किया.

Related Articles

Back to top button