अमरावतीमुख्य समाचार

हाथीपुरा व गुलिस्ता नगर में भी एनआईए का छापा

लोगों को फोन पर धमकानेवालों को तलाश रहा जांच एजेंसी का दल

अमरावती/दि.6- एक टीवी डीबेट में चल रही बहस के दौरान विवादित टिप्पणी देनेवाली भाजपा नेत्री नुपूर शर्मा का सोशल मीडिया पर समर्थन करनेवाले लोगों को फोन पर जान से मारने की धमकी दिये जाने से संबंधिम मामलों की जांच करते हुए आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी के दल ने शहर के हाथीपुरा तथा गुलिस्ता नगर परिसर सहित विभिन्न इलाकों में दबीश दी. जिससे संबंधित इलाकों में अच्छा-खासा हडकंप छाया रहा.
बता दें कि, मई माह के अंत में भाजपा नेत्री नुपूर शर्मा ने एक टीवी न्यूज चैनल पर चल रही डीबेट के दौरान एक विवादास्पद टिप्पणी की थी. जिसे लेकर करीब आठ-दस दिन बाद हंगामा मचा और पूरे देश में नुपूर शर्मा के खिलाफ उग्र व हिंसक प्रदर्शन होने लगे. ऐसे में कुछ लोग नुपूर शर्मा के पक्ष में खडे हो गये और सोशल मीडिया पर नुपूर शर्मा का समर्थन करते हुए पोस्ट शेअर व फॉरवर्ड होने लगी. लेकिन इसके साथ ही नुपूर शर्मा का समर्थन करनेवाले लोगों को जान से मारने की धमकिया देते हुए उनसे माफी मंगवाने का सिलसिला शुरू हुआ था और कई लोगों ने ऐसी धमकियों से डरकर सोशल मीडिया के जरिये बाकायदा माफी भी मांगी थी. इसी दौरान नुपुर शर्मावाले मामले को लेकर ही अमरावती और उदयपुर में दो लोगों की गला काटकर हत्या कर दी गई. जिसमें से उदयपुरवाले मामले में भी कातिलाना हमले का शिकार हुए कन्हैय्यालाल नामक व्यक्ति को धमकाने के साथ-साथ उनसे माफी मंगवायी गई थी, लेकिन इसके बावजूद कन्हैय्यालाल को मौत के घाट उतारा गया. ऐसे में मामले की जांच कर रहे एनआईए के दल ने अब लोगों को धमकी दिये जाने के अन्य मामलों को बडी गंभीरता से लिया है. जिसके चलते अमरावती शहर में जिन-जिन लोगोें को मौबाईल फोन पर जान से मारने की धमकिया मिली थी, उन सभी के बयान दर्ज करते हुए जिन-जिन मोबाईल नंबरों से धमकी भरे कॉल आये थे, उन मोबाईल धारकों को एनआईए द्वारा ट्रेस करना शुरू किया गया. इसके तहत आज एनआईए के दल ने हाथीपुरा परिसर में रहनेवाले शोएब अहमद उर्फ बाबा के घर पर पहुंचकर अपनी जांच-पडताल की और शोएब अहमद से कुछ बातों को लेकर पूछताछ भी की. इसके अलावा गुलिस्ता नगर सहित शहर के पश्चिमी इलाके में रहनेवाले कई लोगों के घरों पर भी एनआईए के दल ने खुद पहुंचते हुए जांच-पडताल की. शहर के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब एनआईए जैसी केंद्रीय जांच एजेंसी का दल शहर की गली-गली में घुमते हुए खाक छान रहा है.

Related Articles

Back to top button