अमरावतीमहाराष्ट्र

पूर्व मंत्री सिद्दीकी हत्या प्रकरण की हो एनआईए और सीबीआई जांच

सर्वदलीय पक्ष के पदाधिकारियों ने सौंपा निवेदन

अमरावती/दि.15– राज्य के प्रसिध्द अल्पसंख्यक नेता तथा पूर्व मंत्री व विधायक बाबा सिद्दीकी को 13 अक्तूबर की रात गोली मार कर निघृण हत्या कर दी. इस हत्याकांड के तार कहां से जुडे हैं. इसके लिए एनआईए व सीबीआई व्दारा जांच किए जाने मांग आज मंगलवार की दोपहर सर्व दलीय पदाधिकारियों व्दारा जिलाधिकारी मार्फत राष्ट्रपति को पत्र भेंजकर की गई.
सौंपे गए निवेदन में कहा गया कि सिद्दीकी की हत्या महाराष्ट्र सरकार की कानून व्यवस्था पर सवालियां निशान हैं. यदि प्रदेश में मौजूदा सरकार के ही एक पूर्व मंत्री पर हमला कर हत्या कर दी जाती हैं तो सामान्य नागरिकों की सुरक्षा कौन करेंगा. ऐसा सवाल इस हत्याकांड से उजागर होता हैं. इस लिए हत्याकांड की एनआईए तथा सीबीआई व्दारा जाए कराए जाने तथा मुख्य आरोपियों को कडी से कडी सजा दिये जाने की मांग निवेदन में की गई. इस समय सै. अफसर अली, याह्या खान पठान, दिलबर शाह, अब्दुल रहमान, एड. जिया खान, डॉ. फिरोज खान, रियाज खान, हाजी रफीक, अरबाज खान पठान, अजमत खान सहित अनेक नागरिक मौजुद थे.

Related Articles

Back to top button