पीएफआय के सोहेल से एनआईए की पूछताछ
नागपुरी गेट थाने में करीब पांच घंटे तक चला ‘इंट्रोगेशन’
अमरावती/दि.6– मेेडिकल व्यवसायी उमेश कोल्हे के हत्याकांडवाले मामले की जांच कल से एनआईए द्वारा खुले तौर पर शुरू कर दी गई है. जिसके तहत कल रात से ही एनआईए की टीम ने शहर में कई स्थानों पर दबीश देते हुए तलाशी की कार्रवाई की. वहीं आज तडके 5 बजे पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआय) नामक संगठन से वास्ता रखनेवाले सोहेल नामक व्यक्ति को पूछताछ के लिए नागपुरी गेट पुलिस थाने में बुलाया गया. जहां पर एनआईए के दल ने सोहेल नामक इस शख्स से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की.
विश्वसनीय सुत्रों के मुताबिक पांच घंटे तक चली इस पूछताछ के दौरान उमेश कोल्हे हत्याकांड के साथ पीएफआय संगठन व सोहेल का कोई सीधा लिंक जुडता नजर नहीं आया. ऐसे में पूछताछ के बाद सोहेल को किसी भी तरह की कार्रवाई किये बिना एनआईए के दल ने नागपुरी गेट थाने से जाने दिया. एनआईए से जुडे सुत्रों के मुताबिक सोहेल नामक इस शख्स को केवल पूछताछ के लिए बुलाया गया था और उसके खिलाफ किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है.