एनआईए ने तीसरे दिन भी की मो. मुसीब से पूछताछ
पूछताछ में हासिल जानकारी का ब्यौरा भेजा गया दिल्ली
* दिल्ली से अगली कार्रवाई का निर्देश मिलने का इंतजार
अमरावती /दि.14- दो दिन पूर्व राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि एनआईए द्वारा जाचं व पूछताछ हेतु छाया नगर से कब्जे में लिये गये मोहम्मद मुसीब शेख ईसा नामक 23 वर्षीय युवक के साथ आज लगातार तीसरे दिन भी एनआईए के दल द्वारा राजापेठ पुलिस थाने में दिनभर पूछताछ की गई. ऐसे में विगत तीन दिनों से एनआईए द्वारा मो. मुसीब से क्या जानकारियां हासिल की जा रही है और उससे किस तरह की पूछताछ हो रही है, इसे लेकर अच्छी खासी उत्सुकता देखी जा रही है. खास बात यह है कि, गुरुवार को पूछताछ हेतु उठाये गये मो. मुसीब को अगले दोनों दिन यानि गुुरुवार व शुक्रवार की शाम नोटीस देकर घर जाने हेतु छोड दिया गया और अगले दिन सुबह दोबारा आने हेतु कहा गया. जिसके चलते कल शुक्रवार व आज शनिवार की सुबह मो. मुसीब बराबर राजापेठ पुलिस थाने में हाजिर भी हो गया.
विगत दो दिनों से लगातार चर्चा में रहने वाले इस पूरे मामले को लेकर एनआईए के दल द्वारा जबर्दस्त गोपनीयता बरती जा रही है. लेकिन जांच पडताल में शामिल रहने वाले एक विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मो. मुसीब से उसके पाकिस्तानी नंबरों के साथ संपर्क में रहने से संबंधित मामले की जांच लगभग पूरी हो चुकी है और पूछताछ के बाद जिनकी भी जानकारी सामने आयी है, उसे एनआईए के दिल्ली स्थित मुख्यालय भेज दिया गया है. साथ ही अब दिल्ली से अगली कार्रवाई व कदम को लेकर निर्देश मिलने का इंतजार किया जा रहा है. इसके अलावा सीधे दिल्ली से अमरावती पहुंचे एनआईए के इस दल द्वारा मुसीब से पूछताछ करने के साथ ही उससे कुछ डेटा भी रिकवर किये जाने की जानकारी सामने आयी है. ऐसे में मुसीब को लेकर एनआईए द्वारा आगे क्या निर्णय लिया जाता है. इस ओर सभी की निगाहे लगी हुई है.