अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

एनआईए का छाया नगर में छापा, संदेह के आधार पर एक युवक को उठाया

23 वर्षीय मो. मुसीब शेख ईसा की सोशल मीडिया पर संदिग्ध थी गतिविधियां

* पाकिस्तान के एक आतंकी संगठन से भी संबंध रखने का संदेह
* हाथ आयी लिंक को खंगालते अमरावती पहुंंचा एनआईए का दल
* राज्य के अमरावती व भिवंडी सहित देश में 17 स्थानों पर एकसाथ पडे छापे
* सभी युवक लगातार एक-दूसरे के साथ संपर्क में रहने की जानकारी आयी सामने
* राजापेठ थाने में मो. मुसीब से जांच एजेंसी कर रही तमाम तरह की पूछताछ
* छाया नगर परिसर में फैला सन्नाटा, हर कोई छापे की कार्रवाई से सकपकाया हुआ
अमरावती /दि.12- राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि एनआईए के दल ने बीती रात अचानक ही अमरावती पहुंचकर आज तडके करीब 4.30 बजे के आसपास शहर के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित छायानगर परिसर के एक घर पर दबीश दी. जहां से मोहम्मद मुसीबशेख ईसा नामक 23 वर्षीय युवक को जांच व पूछताछ के लिए एनआईए के दल ने अपने कब्जे में लिया और फिर उसे राजापेठ थाने लाकर लगभग पूरा दिन कडाई के साथ पूछताछ भी की गई. इस कार्रवाई के दौरान एनआईए के दल ने मुसीब के घर को लगभग पूरी तरह से खंगाल डाला और उसके घर से हर तरह की किताब, डायरी व दस्तावेज सहित खुले पडे पन्नों को भी जब्त करते हुए अपने कब्जे में ले लिया. आज तडके एनआईए द्वारा की गई इस कार्रवाई की जानकारी सुबह होने के बाद सामने आते ही छाया नगर परिसर सहित पूरे शहर में हडकंप मच गया तथा इसे लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो उठा था.
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर यद्यपि एनआईए की ओर से कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. लेकिन सूत्रों के जरिए मिली जानकारी के मुताबिक एनआईए के दल ने आज महाराष्ट्र के अमरावती व भिवंडी सहित देश में कुल 17 स्थानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से अलग-अलग युवकों को जांच व पूछताछ हेतु अपने हिरासत में लिया है. सूत्रों के मुताबिक यह सभी युवक एक-दूसरे के साथ संपर्क में रहने के अलावा पाकिस्तान से वास्ता रखने वाले एक आतंकी संगठन के साथ भी ऑनलाइन तरीके से संपर्क में थे और इन सभी युवकों की सोशल मीडिया पर गतिविधियां काफी हद तक संदिग्ध थी. जिसके बारे में एक महत्वपूर्ण लिंक हाथ में लगने पर एनआईए की टिम ने उस लिंक के आधार पर इन युवकों की जानकारी को खंगालना शुरु किया और उसी लिंक को खंगालते हुए एनआईए का दल अमरावती पहुंचा. जिसके बाद स्थानीय पुलिस का सहयोग लेते हुए आज तडके 4.30 बजे के आसपास छाया नगर परिसर में क्वॉलिटी किराना वाली गली में रहने वाले मो. मुसीब शेख ईसा नामक 23 वर्षीय युवक के घर पर दबीश दी गई.

* ऐसे हुई छापे की कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक आज तडके एनआईए के दल ने मो. मुसीब के घर पर पहुंचकर दस्तक देने के साथ ही उसे उसके नाम से आवाज लगाई. दरवाजे पर होने वाली दस्तक को सुनकर घर के भीतर मौजूद मो. मुसीब सहित उसके माता-पिता भी जाग गये और उन्होंने भीतर से ही ‘कौन है’ का सवाल दागा, तो दूसरी ओर से एक बार फिर मुसीब के नाम को पुकारे जाने की आवाज आयी. जिसके बाद दरवाजा खोला गया, तो सामने करीब 8 से 10 अनजान लोग खडे थे. जिनसे बात करने पर उन्होंने बताया कि, वे किसी इब्राहिम नामक युवक को ढुंढ रहे है, जो शायद मुसीब का दोस्त है. इस समय मुसीब ने किसी इब्राहिम को पहचानने से इंकार किया. इसी दौरान तीनों लोगों को बातों में लगाकर एनआईए के दल ने बडी सावधानी के साथ मो. मुसीब को अपने काबू में कर लिया और फिर दल में शामिल कुछ लोगों ने उसके घर की तलाशी लेते हुए उसके मोबाइल फोन सहित घर में रखी तमाम तरह की किताबों, डायरियों व दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया. जिसके बाद एनआईए का दल मो. मुसीब को लेकर सीधे राजापे पुलिस थाने पहुंचा. जहां पर थाने की इमारत के पीछे स्थित डीबी रुम में एनआईए के दल ने मो. मुसीब के साथ पूछताछ करनी शुरु की. इस समय एटीएस, एसआईडी, क्राइम ब्रांच व साइबर पुलिस की टीम भी राजापेठ थाना परिसर में मौजूद थी.

* तीन बहनों में एकलौता भाई है मो. मुसीब
– पिता शेख ईसा करते है रिक्शा चलाने का काम
इस संदर्भ में दैनिक अमरावती मंडल के संवाददाता द्वारा छाया नगर परिसर में जाकर की गई पडताल में पता चला कि, कक्षा 10 वीं तक पढाई कर चुके मो. मुसीब के परिवार में उसके माता-पिता सहित तीन बहने है और तीनों बहनों का कुछ अरसा पहले विवाह हो चुका है. ऐसे में मो. मुसीब छाया नगर स्थित अपने घर में अपने माता-पिता के साथ रहता है. जिसके पिता शेख ईसा रिक्शा चलाने का काम करते है और घर के आर्थिक हालांत काफी तंग है. 4 माह पहले ही मो. मुसीब ने ईत्र का कामकाज शुरु किया था. जिसके लिए वह कुछ समय पहले हैदराबा भी गया था. साथ ही इस दौरान उसने एक निजी इंस्टीट्यूट में कम्प्यूटर की क्लास लगाते हुए कम्प्यूटर की परीक्षा भी दी थी. जिसका रिजल्ट आगामी कुछ दिनों में ही आने वाला है. इसके अलावा यह जानकारी भी सामने आयी कि, मो. मुसीब पिछले कुछ समय से पाइल्स की बीमारी से पीडित चल रहा है और उसके घर में उसका इलाज कराने लायक पैसा भी नहीं है. जिसकी वजह से कुछ हद तक मानसिक तौर पर अस्वस्थ रहने वाले उसके पिता शेख ईसा परिसरवासियों से अपने बेटे के इलाज हेतु सौ-पचास रुपए उधार भी मांगा करते थे. परिसरवासियों के मुताबिक उन्होंने कभी भी मो. मुसीब को बेफिजुल की बातों में नहीं देखा और वह किसी के लंद-फंद में भी नहीं पडा करता था. बल्कि अपने काम से काम रखा करता था. ऐसे में किसी आतंकी संगठन के संपर्क में रहने के संदेह को लेकर सीधे एनआईए जैसी केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा अमरावती आकर मो. मुसीब को अपने कब्जे में लिये जाने की कार्रवाई के चलते छाया नगर परिसरवासी सकते में है.
* दूसरी बार अमरावती में हुई एनआईए की एन्ट्री
बता दें कि, एनआईए की दूसरी बार किसी मामले को लेकर अमरावती शहर में एन्ट्री हुई हुई. इससे पहले जून 2022 में घटित उमेश कोल्हे हत्याकांड के मामले की जांच हेतु केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर एनआईए की टीम अमरावती पहुंची थी और उस मामले की जांच अब तक चल रही है. वहीं अब सोशल मीडिया पर संदिग्ध गतिविधियां रहने और किसी पाकिस्तानी आतंकी संगठन के साथ संपर्क रहने का संदेह होने के चलते एक युवक की खोज कर उससे पूछताछ करने हेतु एनआईए का दल दूसरी बार अमरावती पहुंचा है. ऐसे में अब इस मामले की जांच में क्या सच निकलकर सामने आता है, इस बात की ओर सभी की निगाहे लगी हुई है.

* भिवंडी से धरा गया कामरान अंसारी
अमरावती के साथ ही एनआईए की एक टीम ने मुंबई में भिवंडी शहर के पास खोणी-खाडीपार ग्रामपंचायत परिसर में भी आज तडके छापे की कार्रवाई की. जहां से कामरान अंसारी नामक 45 वर्षीय व्यक्ति को एनआईए की टीम ने जांच व पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में लिया तथा उससे ठाणे शहर के एक पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही है. विशेष उल्लेखनीय है कि, कुछ माह पहले भिवंडी तहसील के पडघा बोरीवली गांव परिसर से एनआईए के दल ने आईएसआईएस खतरनाक आतंकी संगठन से वास्ता रखने वाले 6 से 7 युवकों को गिरफ्तार किया था. वहीं अब पाकिस्तानी आतंकी संगठन से वास्ता रखने के संदेह को लेकर एनआईए के दल ने देश में एकसाथ कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई की है.

Back to top button