अमरावतीमुख्य समाचार

शेख शकील को लेकर अमरावती पहुंची एनआईए

लालखडी स्थित घर पर की गई सघन तलाशी

* कोल्हे हत्याकांड में 10 वां आरोपी है शकील
अमरावती/दि.19- विगत 21 जून को अमरावती में घटित उमेश कोल्हे हत्याकांड में 10 वें आरोपी के तौर पर गिरफ्तार किये गये शेख शकील को आज एनआईए की टीम मुंबई से अमरावती लेकर पहुंची. जिसे कडे पुलिस बंदोबस्त के बीच उसके लालखडी परिसर स्थित घर पर ले जाया गया. जहां पर पुलिस ने पूरे घर की सघन तलाशी ली.
बता दें कि, स्थानीय तहसील कार्यालय के सामने अमित मेडिकल्स् नामक व्यवसायिक प्रतिष्ठान चलानेवाले उमेश कोल्हे की 21 जून की रात करीब 10 बजे उस समय गला काटकर हत्या कर दी गई थी, जब वे अपनी दूकान से अपने घर वापिस लौट रहे थे. इसके बाद इस मामले की जांच-पडताल करते हुए पुलिस ने एक-एक कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जिनसे की गई पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि, एक वॉटसएप ग्रुप में नुपूर शर्मा के समर्थन में डाली गई पोस्ट की वजह से उमेश कोल्हे की निर्मम हत्या की गई थी. पश्चात इस मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई थी तथा एनआईए ने सातों आरोपियों को अपने कब्जे में लेने के बाद और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिसमें दसवें आरोपी के तौर पर शेख शकील पकडा गया था. जिसे लेकर आज एनआईए की टीम अमरावती पहुंची तथा आवश्यक जांच-पडताल करने के बाद वापिस मुंबई भी रवाना हो गई.

Related Articles

Back to top button