कोल्हापुर मामले की एनआईए से कराए जांच
यूएपीए के तहत आरोपियों पर कार्रवाई की मुस्लिम लीग ने की मुख्यमंत्री से मांग
अमरावती/दि.22– महाराष्ट्र के कोल्हापुर में गजापुर विशालगढ़ हिंसा के मास्टरमाइंड और कट्टरपंथियों को तुरंत गिरफ्तार कर और दोषियो पर यूएपीए की तहत कार्रवाई करते हुए एनआईए से जांच कराए जाने की मांग इंडियन मुस्लिम लीग के यूथ लीग ने जिलाधिकारी के मार्फत प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से की है.
आज यूथ मुस्लिम लीग सचिव मोहसिन अहमद के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सौंपे गए निवेदन के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री से कहा गया कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर विशालगढ़ में मुसलमानों के खिलाफ हिंसक की साजिश दिल दुखाने वाली है. धार्मिक कट्टरपंथियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए और उन्हे कड़ी सजा दी जाने के साथ ही पार्टी ने इस मामले में राजनीतिक लाभ लेने वाले लोगों पर एनआईए व्दारा जांच कर यूएपीए के तहत कार्रवाई करने की मांग भी की है. इस समय यूथ मुुस्लिम लीग के सचिव अ. मोहसीन अहमद के नेतृत्व में फईम अहमद, मतीन राज, वसीम खान, सै. जाबीर, नासीरोद्दीन आदि मौजूद थे.