अमरावतीमुख्य समाचार

एनआईए की टीम फिर पहुंची अमरावती

10 लोगों की टीम ने सुबह से सीपी ऑफिस में लगाया डेरा

* कोल्हे हत्याकांड से जुडे विभिन्न पहलुओं की जांच करने आया है दल
अमरावती/दि.5- शहर व जिले सहित समूचे राज्य व देश में सनसनी मचा देनेवाले उमेश कोल्हे हत्याकांड की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए की एम टीम आज एक बार फिर अमरावती पहुंची है. एनआईए का दस सदस्यीय पथक आज सुबह ही अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय पहुंचा. एनआईए में एसपी रैंक के अधिकारी रहनेवाले प्रवीण इंगोले के नेतृत्व मेें अमरावती पहुंचे इस दल ने अमरावती शहर पुलिस को अपनी अपनी आमद के संदर्भ में जानकारी देने के बाद कोल्हे हत्याकांड मामले की जांच से संबंधित काम को शुरू किया.
बता देें कि, विगत 21 जून की रात करीब 10 बजे के आसपास उमेश कोल्हे की उस समय गला रेतकर हत्या कर दी गई थी, जब वे प्रभात चौक स्थित अपना मेडिकल प्रतिष्ठान बंद करने के बाद अपने घर लौट रहे थे. बाद में इस मामले में यह तथ्य उजागर हुआ कि, उमेश कोल्हे ने एक वॉटसएप ग्रुप पर भाजपा नेत्री नुपूर शर्मा के समर्थन में पोस्ट शेयर की थी. जिसकी वजह से उन्हें मौत के घाट उतारा गया था. पश्चात पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिन्हें बाद में केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर एनआईए ने अपने कब्जे में ले लिया. वहीं इस मामले में तीन अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किये गये. ऐसे में कोल्हे हत्याकांड में पकडे गये कुल आरोपियों की संख्या 10 हो गई. जिसमें से करीब तीन आरोपियों नेे घटनास्थल पर प्रत्यक्ष मौजूद रहकर उमेश कोल्हे की हत्या की थी, वही अन्य सात आरोपियों ने इस हत्याकांड में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष भूमिका निभाई थी. इन सभी आरोपियों को एनआईए द्वारा मुंबई ले जाकर रखा गया है. वही अब तक दो बार अलग-अलग आरोपियों को अमरावती लाकर उनसे क्राईम सीन रिक्रिएशन भी करवाया जा चुका है. साथ ही अब एनआईए का दल एक बार फिर अमरावती पहुंचा है. विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक इस बार एनआईए का दल उन सभी स्थानों पर जायेगा. जहां पर उमेश कोल्हे की हत्या करने के बाद सभी आरोपी जाकर रूके या छिपे थे.

Related Articles

Back to top button