अमरावती/दि.11 – विगत वर्ष 21 जून 2022 की रात 9.30 बजे घटित मेडिकल व्यवसायी उमेश कोल्हे की हत्या के मामले की जांच पडताल में जुटी राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि एनआईए की टीम आज एक बार फिर अमरावती आयी है. इस टीम में करीब तीन लोगों का समावेश है और इस टीम ने अमरावती पहुंचकर शहर पुलिस आयुक्तालय में ठिया जमाने के साथ ही शहर में रहने वाले कुछ लोगों को बयान दर्ज करने हेतु अपने सामने तलब किया और उनसे कोल्हे हत्याकांड से संबंधित बातों को लेकर पूछताछ भी की.
बता दें कि, 21 जून 2022 को घटित उमेश कोल्हे हत्याकांड के मामले से कुछ धार्मिक वजहे व आतंकी कनेक्शन जुडते नजर आए थे. जिसके चलते इस मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई थी तथा एनआईए ने इस मामले में विगत 1 वर्ष के दौरान करीब 11 आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर एनआईए द्बारा इस हत्याकांड में अप्रत्यक्ष व प्रत्यक्ष तौर पर शमिल रहने वाले अन्य लोगों से भी लगातार पूछताछ की जा रही है. जिसके तहत एनआईए की टीम अब तक कई बार अमरावती आ चुकी है. इसी सिलसिले के तहत एनआईए की टीम आज सुबह फिर एक बार अमरावती पहुंची तथा एनआईए के रडार पर रहने वाली कुछ लोगों को शहर पुलिस आयुक्तालय बुलाकर पूछताछ करते हुए उनके बयान दर्ज किए गए.