अमरावती

आग से निदा कलेक्शन जलकर खाक

8 लाख रुपए का नुकसान

धारणी/दि.22 – मेलघाट टॉकीज के समीप निदा कलेक्शन नामक कपडे की दुकान में अचानक आग लग गई. जिससे दुकान जलकर खाक हो गई आग इतनी फैल चुकी थी कि दुकान के पीछे दुकान मालिक का घर भी आग की चपेट में आने से तकरीबन 8 लाख रुपए का नुकसान बताया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय मेलघाट टॉकीज के समीप शेख शाहिद शेख अजीज की निदा कलेक्शन के नाम से कपडे की दुकान है, और पीछे ही उनका घर भी है. शनिवार को अचानक आग लगने से दुकान जल गई साथ ही उनके घर को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया. उपस्थित लोगों ने जैसे-तैसे घरों में से पानी लाकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान जलकर खाक हो चुकी थी. जिसमें 8 लाख रुपए का नुकसान बताया गया.

Back to top button