अमरावती

निदा उर्दू हाईस्कूल का ९८.५४ फीसदी नतीजा

१३७ में से १३५ विद्यार्थियों ने बाजी मारी

प्रतिनिधि/ दि.२९ 

अमरावती – आज घोषित हुए कक्षा १०वीं के परीक्षा परिणाम में न्यू यूनिक उर्दू एजुकेशन व्दारा संचालित अमर नगर स्थित निदा उर्दू हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम ९८.५४ प्रतिशत रहा. स्कूल में १३७ विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से १३५ विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. निदा उर्दू हाईस्कूल की छात्रा मुबश्शीरा जाहीद सिद्दिकी, मदीहा सै.यूनुस ने ९२ प्रतिशत, अनम कशफ जहीर खान ने ९१ व अहमद फराज एहजाज हुसेैन ने ९०.४० प्रतिशत अंक प्राप्त किए. विद्यालय से ४० विद्यार्थियों ने ८० प्रतिशत से ज्यादा अंक पाये है. विद्यार्थियों की सफलता पर सोसायटी के अध्यक्ष जनाब अख्तर हुसैन, नवेद अख्तर हुसैन, हिना नवेद साहिबा, मुख्याध्यापक सुफी महजर अली व सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. विद्यार्थी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, मुख्याध्यापक व शिक्षकों को देते है.

Back to top button