शहर में नाईट नाकाबंदी, संदिग्ध वाहनों की तलाशी
चैन स्नैचिंग व अपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने का नियोजन
अमरावती/दि.29 – शहर में आये दिन घटती चैन स्नैचिंग व अन्य अपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने तथा आगामी त्यौहारों के मद्देनजर शहर में किसी भी प्रकार की अनुसूचित घटना को रोकने के लिए पुलिस आयुक्त आरती सिंह के आदेशानुसार शहर के सभी 10 पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत नाईट नाकाबंदी शुरु की गई है. जिसके तहत शहर में आने वाले व शहर से बाहर जाने वाले संदिग्ध वाहनों की तलाशी अभियान शुरु किया गया है. इस नाकाबंदी अंतर्गत सभी वाहनों की बारिकी से जांच की जा रही है, ऐसा नाकाबंदी स्पॉट पर तैनात पुलिस अधिकारियों ने बताया.
आगामी दिनों में विविध व्रत-त्यौहार मनाये जाएंगे. त्यौहार काल में शहर में किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधियां नहीं हो तथा शहर में बढी अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यह नाईट नाकाबंदी व तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत शहर के नागपुरी गेट पुलिस थाना अंतर्गत नाकांबदी स्पॉट पर असोरिया पेट्रोल पंप के पास थानेदा पुंडलिक मेश्राम के नेतृत्व में पुलिस दल वाहनों की कडाई से चेकिंग करते दिखाई दिया. सभी 10 पुलिस थाना अंतर्गत यह नाईट नाकाबंदी शुरु की गई है.