अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती विमानतल पर अभी नाइट लैंडिंग की अनुमति नहीं

अमरावती/दि.10 – आगामी 16 अप्रैल को अमरावती विमानतल का समारोहपूर्वक शुभारंभ होने जा रहा है और 16 अप्रैल से मुंबई-अमरावती-मुंबई यात्री विमानसेवा भी शुरु होने जा रही है. जिसके लिए अमरावती विमानतल ने ‘एयर कैलिब्रेशन ऑफ प्रिसीजन एप्रोच पाथ इंडिकेटर’ यानि पीएपीआई की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूर्ण भी कर लिया है. परंतु अभी अमरावती विमानतल पर रात के समय विमानों के उडान भरने और रनवे पर उतरने की सुविधा उपलब्ध नहीं है. जिसके लिए अमरावती विमानतल पर और भी कुछ जरुरी काम करने बाकी है. जिन्हें जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. जिसके बाद ही अमरावती विमानतल से रात के समय टेकऑफ व लैंडिंग की सुविधा उपलब्ध हो पाएगी.
बता दें कि, विमानतल पर नाइट लैंडिंग के लिए रनवे पर प्रकाश प्रणाली को अद्यवत करना होता है. साथ ही रात के समय विमानों की आवाजाही हेतु विमानतल पर डीवीओआर नामक यंत्र स्थापित करना होता है. जिसे नागरी विमान यातायात महासंचालनालय (डीजीसीए) की अनुमति से ही लगाना होता है और इस यंत्र को लगाने के बाद विमानतल नाइट लैंडिंग के लिए सुरक्षित है अथवा नहीं, इसका परिक्षण किया जाता है. ज्ञात रहे कि, भारत में 101 विमानतल है, जिसमें से गत वर्ष तक करीब 35 विमानतलों पर नाइट लैंडिंग की सुविधा नहीं थी. जिनमें प्रमुख रुप से छोटे विमानतलों का समावेश था. जहां से यात्रियों व विमानों की आवाजाही कम होती है. भारत के अधिकांश विमानतलों का व्यवस्थापन करने वाले भारतीय विमानतल प्राधिकरण द्वारा सूर्यास्त पश्चात के कामकाज मेें विमान कंपनियों की ओर से रूची दिखाये जाने के बाद ही किसी भी विमानतल पर नाइट लैंडिंग की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु विचार किया जाता है. जिसके तहत यह जानकारी सामने आयी है कि, अमरावती विमानतल पर नाइट लैंडिंग की सुविधा आगामी जून माह तक उपलब्ध हो पाएंगी.

Back to top button