अमरावती

नाईट विजील व वर्कशॉप 16 को

अल्कोहोलिक्स अनॉनामस के वर्धापन दिन निमित्त आयोजन

अमरावती/दि.14– शराब के बगैर आनंददायी जीवन जीने के लिए अल्कोहोलिक्स अनॉनामस आंतर समूह अमरावती 2 के दूसरे वर्धापन दिन निमित्त नाईट विजील एवं वर्कशॉप का आयोजन शनिवार 16 जुलाई की दोपहर 2 से 4 बजे तक बडनेरा रोड स्थित सिद्धार्थ मंगलम में किया गया है. इस निमित्त जनजागरण सभा होगी. वहीं 16 व 17 जुलाई को कार्यशाला का आयोजन किया गया है.
कार्यक्रम का आयोजन प्रमुख अतिथि के रुप में मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर, राजापेठ पुलिस स्टेशन के थानेदार मनिष ठाकरे, मानसोपचार तज्ञ डॉ. विक्रम वानखडे व ज्येष्ठ समाजसेवक डॉ.गोविंद कासट उपस्थिति में किया गया है. सभी क्षेत्र के सभी मद्यासक्त बंधुओं व उनके परिवार से इस कार्यशाला का लाभ लेने का आवाहन आयोजकों द्वारा किया गया है.
अल्कोहोलिक्स अनॉनामस (ए.ए.) या अनामिक मद्यपी यह ऐसे लोगं की संगठना है जो अपने व्यक्तिगत अनुभव,मानसिक धैर्य व आशादायक विचारों का लेनदेन करते हैं व इसके द्वारा मद्यसक्ति की समस्या हल करने का प्रयास कर शराब से दूर रहने में एक-दूसरे को मदद करते हैं. अधिक जानकारी के लिए हेमंत टी-860049550, अतुल एच-855298211 व सुधीर एम से 9881022260 पर संपर्क किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button