अमरावती

रात्रिकालीन कास्को बॉल क्रिकेट स्पर्धा आज से

विधायक सुलभा खोडके के हाथों उद्घाटन

अमरावती/दि.31-स्थानीय श्रम साफल्य अभियंता क्रीडांगण विकास समिति व श्री क्रिकेट अकादमी द्वारा भव्य रात्रिकालीन कास्को बॉल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया गया है.
आज शाम 6 बजे वीएमवी रोड स्थित श्रम साफल्य अभियंता मैदान में होने वाली इस स्पर्धा का उद्घाटन विधायक सुलभा खोडके के हाथों किया जाएगा. इस समय राष्ट्रवादी अध्यक्ष तथा पूर्व पार्षद प्रशांत डवले, क्रीड़ा उपसंचालक विजय संतान,महिला राष्ट्रवादी जिलाध्यक्ष संगीता ठाकरे, समाजसेविका छाया कथिलकर, नीलेश ठाकरे, दीपक विजयकर,श्रीकृष्ण टोमसे,दीपक सम्राट,प्रताप देशमुख उपस्थित रहेंगे.क्रीड़ा प्रेमियों से उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहने का आवाहन आयोजन समिति की ओर से किया गया है.

Back to top button