अमरावती

निहारिका साहबराव बारबुद्धे का सुयश

नीट की परीक्षा में ७२० में से ६२१ अंक किए हासिल

  • नगर सेविका सुरेखा लुंगारे ने किया सत्कार

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२१ – स्थानीय पीडीएमसी प्रभाग की ख्रिस्त कालोनी की रहने वाली साधारण परिवार की निहारिका साहबराव बारबुद्धे ने नीट की परीक्षा में ७२० में से ६२१ अंक अर्जीत कर सफलता हासिल की. निहारिका साधारण परिवार से है. उसके पिता साहबराव बारबुद्धे आयटीआय महाविद्यालय में सिपाही पद पर कार्यरत है. परिस्थिति को मात करते हुए निहारिका ने यह मुकाम हासिल किया. निहारिका बचपन से ही तीष्ण बुद्धी की है. उसे दसवी की परीक्षा में ९८ प्रतिशत व बारहवी में ९० प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे.
निहारिका डॉ. बनाना चाहती है. निहारिका को दो बहने है. दोनो ही इंजिनियर है निहारिका के पिता को बेटा नहीं है. उन्होंने तीनों ही बेटियों को सुंस्काकारी व सुशिक्षित बनाकर समाज के सामने एक आदर्श रखा है. प्रभाग की नगर सेविका सुरेखा लुंगारे को निहारिका की सफलता की जानकारी प्राप्त हुई. वे तुरंत निहारिका के घर पहुंची और निकारिका का शॉल श्रीफल व गिफ्ट देकर सत्कार किया. इस समय निहारिका के माता-पिता, राजेश बिजवार, विद्या देशमुख, उमा वानखडे, इंदू वंजारी, आरती आठवले, सुशीला तानोडकर, संजय आठवले, शैलेश तानोडकर, चंद्रकांत वंजारी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button