अमरावती
निकाह के भोजन से 160 बारातियों को विषबाधा
यवतमाल/ दि. 7- पुसद तहसील के ईसापुर धरण में कल सोमवार को निकाह के बाद भोजन से 160 बारातियों को विषबाधा हुई. सभी पर शेंबाल पिंपरी, पुसद, नांदेड जिले के कलमनुरी में इलाज शुरु है. इसमें से 8 से 10 लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. अदमद खां असुद्दीन खां की लडकी का निकाह था. नांदेड जिले के कलमनुरी निवासी वर और बारात निकाह के लिए पहुंची. एक उर्दू स्कूल में निकाह हुआ. इसके बाद बारातियों को भोजन दिया गया. निकाह में करीब 1 हजार बाराती उपस्थित थे. भोजन के बाद उनमें से करीब 200 लोगों को विषबाधा हुई. भोजन करने के पश्चात कई लोगों ने उल्टीयां की. कुछ लोगों का जी मचलाने लगा. कुछ बाराती कलमनुरी वापस लौटे. उन्हें भी वहां पहुंचने के बाद उल्टियां होने लगी. 8 से 10 बारातियों को एम्बुलेंस व्दारा पुसद के उपजिला अस्पताल में रवाना किया गया.