अमरावती का निखिल गोयनका नागपुर में गिरफ्तार
ड्रग्ज पेडलिंग के आरोप में हुई गिरफ्तारी
* कमिशन बेसिस पर ड्रग्ज की सप्लाय करता था निखिल
* अक्सर ही नागपुर के युवाओं को पहुंचाया करता था ड्रग्ज की खेप
* नागपुर के कई युवा भी ड्रग्ज लेने आया करते थे अमरावती
* बडे-बडे ड्रग्ज माफियाओं के साथ है निखिल का कनेक्शन
अमरावती/दि. 2 – इन दिनों आर्थिक रुप से बेहद सक्षम व संपन्न रहनेवाले कई अमीर घरानो के युवाओं मेें मादक पदार्थो यानी ड्रग्ज के सेवन का चलन दिनोंदिन बढता जा रहा है. साथ ही ऐसे कई युवा शहर के कई बडे-बडे होटलो में जाकर चोरी-छिपे तरीके से ड्रग्ज का सेवन करते है. जिनमें युवको के साथ ही युवतियों का भी समावेश होता है. ऐसे युवाओं तक ड्रग्ज की खेप पहुंचाने का काम करनेवाले निखिल गोयनका नामक युवक को दो दिन पूर्व नागपुर पुलिस ने नागपुर में गिरफ्तार किया. पता चला है कि, खुद भी ड्रग्ज लेने का शौकिन रहनेवाला निखिल गोयनका अपनी ड्रग्ज संबंधी जरुरतो को पूरा करने के लिए बडे माफियाओं से कमिशन बेसिस पर ड्रग्ज लाकर नशे की गिरफ्त में रहनेवाले युवाओं तक ड्रग्ज की खेप पहुंचाने का काम किया करता था.
पता चला है कि, बडी तेजी के साथ महानगरीय जिंदगी की ओर आगे बढ रहे नागपुर शहर में महानगरो की तर्ज पर नशे के कारोबारियों ने अपना जाल फैला लिया है. साथ ही साथ नशे की यह बीमारी अब अमरावती तक भी आ पहुंची है. ऐसे में नशे की कारोबारियों में अमरावती से लेकर नागपुर तक अपना नेटवर्क स्थापित कर दिया है. दोनों शहरो के बीच नशे की खेप पर जमकर लाना-ले जाना चलता रहता है. जिसके तहत कई बार नागपुर में रहनेवाले नशे के शौकिन युवा अपनी तलफ को दूर करने के लिए अमरावती आते है और यहां के अलग-अलग बडे व आलिशान होटलो में रहकर चोरी-छिपे तरीके से ड्रग्ज का सेवन करते है. साथ ही कई बार अमरावती में रहनेवाले ड्रग्ज पेडलरो द्वारा अमरावती से नागपुर तक ड्रग्ज की खेप पहुंचाई जाती है. जिसके लिए ड्रग्ज माफियाओं और तस्करो ने संभ्रांत घरो से वास्ता रखने के साथ ही नशे की गिरफ्त में रहनेवाले युवकों को ही ड्रग्ज पेडलर के तौर पर उपयोग में लाना शुरु कर दिया है. जो अपनी महंगी गाडियों को लेकर केवल ड्रग्ज पहुंचाने के लिए ही नागपुर जाते है. ऐसे में इस पूरे गोरखधंदे पर विगत कई दिनो से अमरावती सहित नागपुर पुलिस की नजर थी और दो दिन पहले एक मुखबीर के जरिए मिली सूचना के आधार पर नागपुर पुलिस ने अमरावती के बेहद संभ्रांत परिवार से वास्ता रखनेवाले निखिल गोयनका नामक युवक को ड्रग्ज की खेप के साथ पकडने में सफलता प्राप्त की. इस समय पुलिस ने निखिल गोयनका के पास से तीन-तीन हजार रुपए के मूल्यवाली ड्रग्ज के तीन पैकेट भी बरामद किए. ऐसे में अब नागपुर पुलिस के एंटी नार्कोटिक्स सेल द्वारा निखिल गोयनका से कडी पूछताछ करते हुए यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि, वह ड्रग्ज की खेप किस ड्रग्ज माफिया के पास से लाया करता था और नागपुर में ड्रग्ज की खेप किसे पहुंचाने के लिए आया था. ताकि ड्रग्ज तस्करी के इस खेल में लिप्त रहनेवाली बडी मछलियों को भी पकडा जा सके. साथ ही नागपुर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर अब अमरावती पुलिस ने उन तमाम बडे व आलिशान होटलो पर भी नजर रखनी शुरु कर दी है. यहां पर नागपुर से वास्ता रखनेवाले युवा नागपुर से आकर चोरी-छिपे तरीके से ड्रग्ज का सेवन करते है.