अमरावती

निखिल सारवान का अ.भा. कुश्ती स्पर्धा में चयन

पूर्व पार्षद रतन डेंडूले व प्रा. संजय तिरथकर ने किया सत्कार

अमरावती/ दि.6 – स्थानीय हव्याप्र मंडल में आयोजित अंतर महाविद्यालयीन कुश्ती स्पर्धा में निखिल शामू सारवान ने 65 किलो वजन ग्रुप में जीत हासिल की. जिसमें निखिल का अ.भा. कुश्ती स्पर्धा के लिए चयन किया गया. निखिल की सफलता पर पूर्व पार्षद रतन डेंडूले तथा प्रा. संजय तिरथकर ने अभिनंदन कर सत्कार किया. निखिल सारवान आसेगांव के छत्रपति शिवाजी कॉलेज में शिक्षारत है और वह पिछले 8 वर्षो से कुश्ती का अभ्यास कर रहा है. पुणे के काका पवार से कुश्ती के गुर सिखने के पश्चात उसने अमरावती विद्यापीठ अंतर्गत डिग्री कॉलेज ऑफ फिजीकल एज्युकेशन हव्याप्र मंडल व्दारा आयोजित अंतर महाविद्यालयीन कुश्ती स्पर्धा में सहभाग लेकर जीत हासिल की.
अंतर महाविद्यालयीन कुश्ती स्पर्धा में जीत हासिल करने पर उसका चयन अ.भा. कुश्ती स्पर्धा के लिए किया गया. निखिल की सफलता पर पूर्व पार्षद रतन डेंडूले तथा प्रा. संजय तीरथकर, अनिल शिरभाते, प्रहार के संपर्क प्रमुख गोलू पाटिल ने अभिनंदन किया किया. इस अवसर पर प्रा. संजय तिरथकर ने निखिल का अभिंनदन करते हुए कहा कि, निखिल में अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी की क्षमता है अगर व मेहनत व लगन के साथ प्रयास करता है तो वह अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में भी जीत का परचंम लहरा सकता है.

 

Related Articles

Back to top button