कारंजा(लाड)/ दि.18– शहर के प्रतिभाशाली होनहार विद्यार्थी निखील मनोहर तारवाणी ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर सफलता हासिल की हैं. निखिल शुरु से ही प्रतिभाशाली विद्यार्थी रहा है उसने प्रथम वर्ष फॉन्डेशन की परीक्षा में भी राठी कैरियर फोरम (आर.सी. एफ) से अमरावती जिले से प्रथम स्थान प्राप्त किया था. द्वितीय वर्ष इंटरमीडिएट. परीक्षा में निखील तारवानी ने संपूर्ण भारत में से 24 वा रैंक प्राप्त कर देश में शहर का नाम रोशन किया था. सी.ए. निखील तारवानी प्रसिद्ध व्यवसायी मनोहर तारवाणी (शिल्पा गिफ्ट सेन्टर) के पुत्र है.
निखिल नेे डॉ. विजय जवाहरमलाणी, प्रोफेसर विजय नागवाणी, श्रीमती एम आर नागवानी स्कूल के प्राचार्य गुरुनानक सिंधी पूज्य पंचायत के अध्यक्ष घनश्यामदास केसवाणी, रमेशलाल खेमवाणी,रोशन तारवानी, रूपचंद तारवाणी, मनोहर तारवानी, दौलत तारवानी, लक्ष्मण तारवानी, टोनी धामेचा, दिलीप धामेचा के मार्गदर्शन में अपनी मेहनत व लगन के चलते सफलता हासिल की है और अपने परिवार के साथ शहर व सिंधी समाज का भी नाम रोशन किया है. निखिल की सफलता पर सिंधी पंचायत अध्यक्ष घनश्याम केसवानी, उपाध्यक्ष अमृतलाल थड्डानी, भगवानदास खेमवानी , प्रकाश नागवानी, डॉ मनोहर गिदवानी, अर्जुनदास जवाहरमलानी, प्रकाश नागवानी,नगरसेवक सच्छानंदजी थड्डानी, शांतिलाल केसवानी व गणमान्य नागरीकों ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.