अमरावतीमहाराष्ट्र

निलेश चौरसिया ने हडपी जमीन वापस करें

सोनोने परिवार की भूख हडताल शुरू

अमरावती/दि. 30- गिट्टी खदान व्यवसायीक निलेश चौरसिया ने 21 वर्ष पूर्व धोखाधडी कर हडपे खेत जमीन वापस मिलने के लिए सोनोने परिवार ने जिला अधिकारी कार्यालय परिसर में कडाके की ठंड में भूख हडताल शुरू की है.
अमरावती तहसील के परसोडा में शेत सर्वे क्रमांक 54/4 गट नंबर 22 क्षेत्र0 हेक्टर 63 आर 19, क्षेत्रफल 2 हेक्टर 11 आर षडयंत्र कर व तलाठी महादेव राजुरकर के साथ मिली भगत करते हुए दीपक खलाडे ने सन 1960 में शासन से मिले खेत को मूल मालक पंजाब सोनोने बहलाकर तलाशी के साथ मिली भगत करते हुए निलेश चौरसिया ने परस्पर अपने नाम से कर ली. इसी तरह खदान के बाजू ई क्लास सरकारी जमीन भी हडप कर ली. वह जमीन मूल मालक पंजाब गुलाबराव सोनोने को वापस दी जाए. इस मांग के साथ सोनोने परिवार जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बेमुद्त उपोषण में बैठा है. जिसमें प्रवीण सोनोने, पंजाब सोनोने, अनुसया सोनोने, शुभम सोनोने, दीपा सोनोने का समावेश है.

Back to top button